नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में मंगलवार को रावण दहन से पहले रामलीला ग्राउंड में सांडों का झुंड घुस गया. जिनको मैदान से बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सांडों के साथ-साथ कई कुत्ते भी उस जगह पर पहुंच गए जहां पर रावण दहन होने वाला था. ग्राउंड पर ही सांड आपस में लड़ने लगे. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में स्कूल जा रही 8 साल की बच्ची पर सांड ने किया हमला, देखें वीडियो
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है. जहां पर दयानंद रामलीला ग्राउंड का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सांडों की लड़ाई देखी जा सकती है. यहां पर रावण दहन की तैयारी चल रही है. इसी दौरान रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों वाले ग्राउंड में सांडों का पूरा झुंड आ गया. उनके साथ ही कुछ स्ट्रीट डॉग भी वहां पहुंच गए. यहां सांड आपस में लड़ने लगे.