दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चोरी पकड़े जाने पर पिटाई से नाराज आरोपी ने ने किया हत्या का प्रयास, साथी सहित गिरफ्तार

Accused Attempted To Murder: दिल्ली के दयालपुर इलाके में पुलिस ने एक अपराधी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है .आरोपी के चोरी के मामले में पकड़े जाने पर जिस शख्स ने उसे पीटा था .आरोपी ने उस पर गोली चला दी थी.आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और पांच कारतूस बरामद हुआ है.

नाराज आरोपी ने ने किया हत्या का प्रयास
नाराज आरोपी ने ने किया हत्या का प्रयास

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2023, 7:53 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में चोरी करने पर पिटाई करने वाले की हत्या के प्रयास के मामले में शामिल आरोपी को पुलिस ने उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल देसी कट्टा और पांच कारतूस बरामद हुआ हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली की डीसीपी डॉक्टर जॉय टीर्की ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शोएब और अयान के तौर पर हुई है.डीसीपी ने बताया कि 25 दिसंबर में दयालपुर थाना इलाके के शक्ति विहार में इमरान नाम के युवक को उसे वक्त गोली मारी गई थी जब वह नमाज पढ़ कर घर लौट रहा था.

इमरान ने अपनी शिकायत में बताया था कि कुछ दिन पहले शोएब नाम के युवक ने उसके चाचा के स्क्रैप गोदाम से कुछ बैटरी चुराने की कोशिश की है.इस शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया गया.टीम ने आसपास लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया और स्थानीय रूप से तैनात स्रोतों से जानकारी एकत्र की.

शोएब उर्फ़ बब्बर के विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापे मारे गए. टीम के लगातार प्रयास रंग लाए और आरोपी की लोकेशन आगरा उत्तर प्रदेश में ट्रेस की गई. टीम तुरंत आगरा के लिए रवाना हो गई और स्थानीय निगरानी और मानव खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी शोएब और उसके सहयोगी अयान को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: आदर्श नगर इलाके में चाकूबाजी का दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें वीडियो

लगातार पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और खुलासा किया कि कुछ दिन पहले शोएब उर्फ़ बब्बर ने इमरान के चाचा के गोदाम से कुछ बैटरी चुरा ली थी. जिस पर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उसका पता लगाया. उसकी पिटाई की और उसे फिर से वहां न आने की चेतावनी दी. इस बात से वह बहुत नाराज था और इमरान से बदला लेना चाहता था.

25 नबंवर को वे पहले से ही गली नंबर 8 शक्ति विहार में इमरान का इंतजार कर रहा था और जब वह मस्जिद से लौट रहे थे तो उन पर गोली चला दी. इसके बाद वे मौके से फरार हो गए.उनकी निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त 1 देशी पिस्तौल और 05 कारतूस जिसमें 02 जिंदा कारतूस और 03 खाली कारतूस बरामद हुआ. आगे की जांच करने पर आरोपी शोएब को पहले अन्य मामलों में भी शामिल पाया गया. अन्य मामलों में भी उनकी संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :नकली नंबर प्लेट लगा कर वाहन बेचने वाला ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details