नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में चोरी करने पर पिटाई करने वाले की हत्या के प्रयास के मामले में शामिल आरोपी को पुलिस ने उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल देसी कट्टा और पांच कारतूस बरामद हुआ हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली की डीसीपी डॉक्टर जॉय टीर्की ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शोएब और अयान के तौर पर हुई है.डीसीपी ने बताया कि 25 दिसंबर में दयालपुर थाना इलाके के शक्ति विहार में इमरान नाम के युवक को उसे वक्त गोली मारी गई थी जब वह नमाज पढ़ कर घर लौट रहा था.
इमरान ने अपनी शिकायत में बताया था कि कुछ दिन पहले शोएब नाम के युवक ने उसके चाचा के स्क्रैप गोदाम से कुछ बैटरी चुराने की कोशिश की है.इस शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया गया.टीम ने आसपास लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया और स्थानीय रूप से तैनात स्रोतों से जानकारी एकत्र की.
शोएब उर्फ़ बब्बर के विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापे मारे गए. टीम के लगातार प्रयास रंग लाए और आरोपी की लोकेशन आगरा उत्तर प्रदेश में ट्रेस की गई. टीम तुरंत आगरा के लिए रवाना हो गई और स्थानीय निगरानी और मानव खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी शोएब और उसके सहयोगी अयान को गिरफ्तार कर लिया गया.