नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है. इनमें एक बदमाश बीसीए का छात्र है, जबकि दूसरा अनपढ़ है. अनपढ़ और पढ़े-लिखे बदमाशों की जोड़ी काफी समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी. बदायूं से लेकर दिल्ली एनसीआर तक इन बदमाशों का जाल फैला हुआ था. यह रोड पर चलती हुई महिलाओं से मोबाइल फोन छीनने का काम किया करते थे. इसके अलावा यह अन्य लूटपाट की वारदात को भी अंजाम देते थे.
एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में इंदिरापुरम जैसे पॉश इलाकों समेत अन्य इलाकों में लूट की वारदातें हो रही थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे की मदद ली, जिनकी फुटेज निकाली गई. इसके अलावा मुखबीरों को भी अलर्ट किया गया था. एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि पुलिस को रविवार को सूचना मिली थी कि आरोपी वैशाली के मैक्स हॉस्पिटल के पास आने वाले हैं. इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और उन्हें पुलिस ने दबोच लिया. दोनों आरोपियों की पहचान जौनपुर निवासी रोहित और बदायूं निवासी अमन के रूप में हुई है. इनमे से रोहित बीएससी का छात्र है. वहीं अमन अनपढ़ है. अमन का बदायूं में आपराधिक इतिहास रहा है और हले भी जेल जा चुका है.