दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: BCA के छात्र और अनपढ़ ने मिलकर बनाई अपराधिक जोड़ी, ऐसे दे रहे थे पुलिस को चकमा - DELHI NCR NEWS

गाजियाबाद पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बदमाश बीएससी का छात्र है. वहीं दूसरा अनपढ़ है. दोनों मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे.

BCA के छात्र और अनपढ़ की अपराधिक जोड़ी गिरफ्तार
BCA के छात्र और अनपढ़ की अपराधिक जोड़ी गिरफ्तार

By

Published : Apr 17, 2023, 5:33 PM IST

BCA के छात्र और अनपढ़ की अपराधिक जोड़ी गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है. इनमें एक बदमाश बीसीए का छात्र है, जबकि दूसरा अनपढ़ है. अनपढ़ और पढ़े-लिखे बदमाशों की जोड़ी काफी समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी. बदायूं से लेकर दिल्ली एनसीआर तक इन बदमाशों का जाल फैला हुआ था. यह रोड पर चलती हुई महिलाओं से मोबाइल फोन छीनने का काम किया करते थे. इसके अलावा यह अन्य लूटपाट की वारदात को भी अंजाम देते थे.

एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में इंदिरापुरम जैसे पॉश इलाकों समेत अन्य इलाकों में लूट की वारदातें हो रही थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे की मदद ली, जिनकी फुटेज निकाली गई. इसके अलावा मुखबीरों को भी अलर्ट किया गया था. एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि पुलिस को रविवार को सूचना मिली थी कि आरोपी वैशाली के मैक्स हॉस्पिटल के पास आने वाले हैं. इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और उन्हें पुलिस ने दबोच लिया. दोनों आरोपियों की पहचान जौनपुर निवासी रोहित और बदायूं निवासी अमन के रूप में हुई है. इनमे से रोहित बीएससी का छात्र है. वहीं अमन अनपढ़ है. अमन का बदायूं में आपराधिक इतिहास रहा है और हले भी जेल जा चुका है.

इसे भी पढ़ें:Fugitive Arrested: क्राइम ब्रांच ने रंगदारी के मामले में एक भगोड़े को किया गिरफ्तार

आरोपी रोड पर चलने वाली महिलाओं के मोबाइल लूट लिया करते थे. रोहित उससे कुछ समय पहले मिला था और दोनों वारदात अंजाम देने लगे. रोहित बीसीए का छात्र है और उसे मोबाइल के बारे में काफी जानकारी है. वह चोरी के मोबाइल फोन में छेड़छाड़ कर उसे ऐसा बना देता था, जिससे पुलिस उसे ट्रेस न कर पाए. पढ़े लिखे और अनपढ़ की जोड़ी ने पुलिस को अब तक काफी चकमा दिया, लेकिन अब दोनों सलाखों के पीछे हैं.

इसे भी पढ़ें:Husband Wife Attacked: घरेलू सहायिका ने पति के साथ मिलकर किया मालिक दंपती पर हमला, महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details