नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नामी कॉलेज के हॉस्टल में बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. छात्र झुमरी तलैया का रहने वाला था. सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का मानना है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन कारण साफ नहीं हो पाया है.
20 वर्षीय छात्र की मौत का राज: मामला गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के आई एम एस कॉलेज के हॉस्टल का है, जहां पर बीबीए के छात्र शुभम कुमार ने अपने हॉस्टल रूम में आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने डेड बॉडी का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुभम की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है, जो झारखंड की झुमरी तलैया का रहने वाला था. यहां वह पढ़ाई के लिए आया हुआ था.
शुरुआती दौर में पुलिस का मानना है कि यह सुसाइड का मामला है, क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था और किसी के फोर्स एंट्री के सबूत नहीं मिले हैं. हालांकि फिर भी बाकी आशंकाओं से भी पुलिस इनकार नहीं कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बाकी की तस्वीर साफ होगी. हॉस्पिटल के सीसीटीवी भी पुलिस ने चेक किए हैं और बाकी छात्रों और हॉस्टल संचालक से भी जानकारी जुटाई जा रही है.