नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद के एक फार्म हाउस में किटी पार्टी के नाम पर जमकर बार बालाओं का डांस (Bar girls dance) कराया गया. लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल हो गया. लोगों ने कहा कि किटी पार्टी के आयोजकों में कोई भी महिला नजर नहीं आ रही है, जबकि इस पार्टी में सिर्फ बार बालाएं नजर आ रही हैं जो डांस कर रही हैं और लोग उन पर रुपये लुटा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें :-गाजियाबाद में लगातार दूसरे हफ्ते सड़क पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुरुषों की किटी पार्टी में अश्लीलता : आमतौर पर आपने सुना होगा कि महिलाएं किटी पार्टी करती हैं और गेट टुगेदर करती हैं, लेकिन गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक फार्म हाउस को किटी पार्टी के नाम पर बुक किया गया था. गंगासागर कृषि वाटिका नाम के इस फार्म हाउस में पार्टी भी हुई लेकिन वो किटी पार्टी नहीं थी. फार्म हाउस में सिर्फ पुरुष एकत्रित हुए जहां जमकर शराब का दौर चला और बार बालाओं पर जमकर रुपये लुटाए गए. एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बार बालाओं का डांस देखा जा सकता है और उन पर रुपये लुटाते हुए युवक देखे जा सकते हैं. यहां पर दर्जन भर से ज्यादा युवक बैठे हुए हैं और कुछ बार बालाएं डांस कर रही हैं जिन पर रुपये लुटाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि किटी पार्टी के नाम पर फार्म हाउस में अश्लीलता का नाच कराया गया. इसके लिए फार्म हाउस प्रबंधन भी जिम्मेदार है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि वीडियो पुराना है.
पार्टी में बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल होने पर दर्ज हुआ केस
नियम के अनुसार होगी कार्रवाई: एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि मामले में नियम के अनुसार कार्रवाई होगी. अगर इस मामले में लापरवाही पाई जाती है तो फार्म हाउस के संबंध में भी जांच कराकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि फार्म हाउस को बुक करने वाला मुख्य व्यक्ति कौन था और इस तरह से यहां पर बार बालाओं को बुलाकर किन लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया है. यही नहीं देर रात तक जमकर शराब की पार्टी हुई, जिसमें हुक्का पीते हुए भी लोगों को देखा जा रहा है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि किसी और तरह के नशे का सेवन तो यहां पर नहीं किया जा रहा था. देखना यह होगा कि मामले में क्या कुछ कार्रवाई होती है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें किटी पार्टी के नाम पर बार बालाओं के डांस को देखकर लोग इस पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-गाजियाबाद में गौ तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़, आरोपी हुआ घायल