नई दिल्ली/गाजियाबाद: राज नगर एक्सटेंशन से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे को जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड पर हादसे को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक अहम कदम उठाया है. एलिवेटेड रोड पर धीमी गति से चलने वाले वाहन जैसे साइकिल, बैलगाड़ी, रिक्शा और ई रिक्शा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह आदेश 10 जनवरी से लागू होगा. आदेश को नहीं मानने वालों पर पर नियमावली के तहत चालान की कार्रवाई की जाएगी. 20 हजार रुपये तक चालान वसूला जा सकता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो सवार का जानलेवा स्टंट, स्टंटबाज युवक की टक्कर से साइकिल सवार घायल
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है. एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर हादसों को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है. एलिवेटेड रोड पर धीमी गति से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. 10 जनवरी से यह आदेश लागू होगा. आपको बता दें धीमी गति से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.