नई दिल्ली/गाजियाबाद: गेमिंग एप के जरिए धर्मांतरण मामले में अभी भी लगातार खुलासे हो रहे हैं. आरोपी शाहनवाज उर्फ़ बद्दो लगातार नए-नए खुलासे कर रहा है. जानकारी के अनुसार, बद्दो ने पाकिस्तानी कनेक्शन और धर्मांतरण कराने की बात स्वीकार कर ली है. बद्दो से अब तक पुलिस ने 200 से ज्यादा सवाल पूछे हैं. वह फिलहाल पुलिस की रिमांड पर है. कल सोमवार को रिमांड खत्म हो रहा है. सूत्रों की मानें तो बद्दो को पुलिस अभी कुछ दिन और रिमांड पर रख सकती है.
सबूतों से बद्दो का आमना सामना:पुलिस को बद्दो से संबंधित जो भी सबूत मिले, उनसे उसका आमना सामना कराया गया. उन्हीं सबूतों के बिंदुओ के आधार पर उससे पूछताछ की गई. सूत्रों का कहना है कि बद्दो काफी घबराया हुआ है. उससे 200 से ज्यादा सवाल पूछे गए. अधिकतर सवालों का जवाब नहीं दिया. उसने पुलिस को घुमाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया. पुलिस उसकी हर चाल को समझ रही है. बद्दो से पूछताछ करने के लिए यूपी एटीएस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम भी पहुंची हुई है.
पाकिस्तानी कनेक्शन स्वीकारा:बद्दो से पूछताछ के दौरान उसके कई सोशल मीडिया अकाउंट भी उसको दिखाया गया. कुछ इंस्टाग्राम आईडी भी पुलिस को मिली है, जो पाकिस्तान से कनेक्टड है. इसके बाद वह काफी डर गया. वह इस बात को नकार नहीं सकता था. सूत्र बताते हैं कि पहले पूछताछ में वह पाकिस्तानी कनेक्शन और धर्मांतरण कराने के आरोपों को नकारता रहा, लेकिन पुलिस ने जैसे ही उसकी पाकिस्तान में बैठे हुए आकाओं से बातचीत की चैट दिखाई. उसने अपना पाकिस्तानी कनेक्शन स्वीकार कर लिया है. डीसीपी निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में यह पूरा मामला जांच में आगे बढ़ रहा है.