दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नकली नोट छापने वाले को बादलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रिंटर व जाली नोट बरामद

बादलपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाली नोट छापने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से ₹38220 की मुद्रा के जाली नोट बरामद किए गए हैं. जाली नोटों में ₹200 के 55 नोट, ₹100 के 120 नोट, ₹50 के दो नोट और ₹20 के 106 नोट शामिल हैं. आरोपी के पास से पुलिस ने जाली नोट बनाने वाला प्रिंटर भी बरामद किया है.

नकली नोट छापने वाले को बादलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
नकली नोट छापने वाले को बादलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2023, 7:58 PM IST

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:बादलपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाली नोट छापने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से कई प्रकार के जाली नोट के साथ ही नोट छापने वाला प्रिंटर व मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस उसके एक अन्य फरार साथी की तलाश कर रही है.

बादलपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को नकली नोट छापने वाले एक आरोपी को साई होटल के पास छपरौला से गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान अब्दुल रकीब के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी बिहार के मुजफ्फरनगर जिले के कांति थाना क्षेत्र के असनगर गांव का रहने वाला है. वर्तमान में वह जी ब्लॉक गाजीपुर नई दिल्ली में रह रहा था. आरोपी बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौला गांव में किसी से मिलने आया हुआ था तभी मुखबिर ने पुलिस को उसके बार में सूचना दी. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए साई होटल के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 38220 रुपये मुद्रा के नकली जाली नोट बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:Crime Control In Delhi: क्राइम कंट्रोल करने में जुटी दिल्ली पुलिस, अलग-अलग इलाकों से 12 बदमाशों को पकड़ा

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित ने बताया कि बादलपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाली नोट बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने जाली नोट बनाने वाला प्रिंटर, मोबाइल फोन व जाली नोट बरामद किए हैं. बरामद किए गए जाली नोटों की कीमत ₹38220 है. जाली नोटों में 200 रुपये, 100 रुपये, 50 रुपये व 20 रुपये के जाली नोट बरामद किये गए हैं. पुलिस इसके अन्य साथी पंकज की तलाश कर रही है जो इसके साथ गाजीपुर में रहता था.

ये भी पढ़ें:Public Opinion: बिजली सब्सिडी पर LG और दिल्ली सरकार के बीच तकरार, जानिए जनता की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details