नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल के पास में करोड़ों रुपए की लागत से बना फुट ओवरब्रिज, प्राधिकरण की लापरवाही से बदहाली के आंसू बहा (bad condition of Foot overbridge in noida) रहा है. इस ब्रिज का लोकार्पण वर्ष 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किया गया था, लेकिन अब यह प्राधिकरण की अनदेखी का शिकार हो चुका है. यह फुट ओवरब्रिज, ऐसी जगह बना है जहां से प्रतिदिन नोएडा के हर विभाग का बड़ा अधिकारी जरूर गुजरता होगा. लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी की निगाह इसपर नहीं पड़ी, जिसके चलते यह जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है.
नोएडा के सेक्टर 30 और 26 के मध्य रोड में बना यह फुट ओवरब्रिज, लोगों के जिला अस्पताल तक आसानी से पहुंचने के लिए बनाया गया था. 11 अप्रैल 2015 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा इसका लोकार्पण किया गया था. लेकिन इसकी बदहाल स्थिति की अब तक प्राधिकरण के किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली है. इसमें लोगों की सुविधा के लिए दोनों तरफ लिफ्ट भी लगाई गई थी, लेकिन आज दोनों तरफ की लिफ्ट टूट कर गिरी हुई है.
यहां दोनों तरफ की सीढ़ियों व लिफ्ट की गंदगी और जंग को देखकर यह समझा जा सकता है कि इसकी स्थिति कितनी दयनीय हो चली है. वहीं ब्रिज पर लगाए गए टिन शेड भी गायब हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि फुटओवर ब्रिज में लगाई गई कई सारी चीजें, चोरों ने चुरा ली. लेकिन प्राधिकरण के लोग, इसकी मरम्मत और देखरेख करने की जहमत आज तक नहीं उठा पाए. यह ब्रिज इस कदर जर्जर हो गया है कि लोगों ने अब इसका प्रयोग करना भी बंद कर दिया है. वहीं आसपास रेहड़ी पटरी लगाने वाले लोगों ने इसे शौचालय के रूप में प्रयोग करना शुरू कर दिया है.