दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ट्रांसपोर्ट हड़ताल: आनंद विहार रेलवे टर्मिनल के बाहर ऑटो यूनियन का प्रदर्शन

दिल्ली ऑटो यूनियन के जनरल सेक्रेटरी एमएस मंसूरी ने कहा कि ये पहला ऐसा मामला है, जिसको लेकर सभी तरह के ट्रांसपोर्टर्स एक प्लेटफॉर्म पर आकर नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध कर रहे हैं. ट्रक, बस, ऑटो के अलावा ओला, उबर भी इस एक्ट के खिलाफ हड़ताल पर हैं.

By

Published : Sep 20, 2019, 8:42 AM IST

आनंद विहार रेलवे टर्मिनल के बाहर ऑटो यूनियन का प्रदर्शन etv bharat

नई दिल्ली: नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल में शामिल ऑटो यूनियन ने गुरुवार को आनंद विहार रेलवे टर्मिनल के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान ऑटो चालकों ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आनंद विहार रेलवे टर्मिनल के बाहर ऑटो यूनियन का प्रदर्शन

दिल्ली ऑटो यूनियन के जनरल सेक्रेटरी एमएस मंसूरी ने कहा कि ये पहला ऐसा मामला है, जिसको लेकर सभी तरह के ट्रांसपोर्टर्स एक प्लेटफॉर्म पर आकर नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध कर रहे हैं. ट्रक, बस, ऑटो के अलावा ओला, उबर भी इस एक्ट के खिलाफ हड़ताल पर हैं.

'गहने गिरवी रख भर रहे चालान'

उन्होंने कहा कि नया मोटर व्हीकल एक्ट तुगलकी फरमान है. इसे तुरंत वापस ले लेना चाहिए. इस एक्ट से ट्रांसपोर्टर्स का शोषण हो रहा है. ऑटो का 34 हज़ार तक चालान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस फरमान के कारण ऑटो चालकों को अपनी पत्नी के गहने गिरवी रख कर चालान भरना पर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अगर बढ़ा हुआ जुर्माना वापस नहीं लिया जाता है तो आगे भी हड़ताल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details