नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग की सबसे बड़ी द्विवर्षीय प्रदर्शनी 'ऑटो एक्सपो मोटर शो 2023' का आयोजन 13 से 18 जनवरी 2023 तक होगा. यह आयोजन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जाएगा. ऑटो एक्सपो के 16वें संस्करण का उद्घाटन 12 जनवरी 2023 को होगा. अपनी शुरुआत के बाद से ही ऑटो एक्सपो ने भारत में खुद को स्थापित करने की कोशिश करने वाली ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए एक लॉन्चिंग पैड का काम किया है.
ऑटो एक्सपो 2023 के 16वें संस्करण की थीम 'गतिशीलता की दुनिया की खोज' (Explore the world of mobility) रखी गई है. यह थीम उद्योग की एक ज्यादा सुरक्षित, स्वच्छ, हरे-भरे और जुड़े हुए भविष्य के लिए पर्यावरण के अनुकूल, दूरदर्शी, सबसे अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के दृष्टिकोण से मेल खाती है. यह प्रदर्शनी दर्शकों को बदलते और क्रमिक रूप से विकसित होते मोबिलिटी इकोसिस्टम की समझ प्रदान करेगी और भविष्य के लिए तत्पर नए-नए तथा बेहतर समाधान पेश करेगी.
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि, 'उद्योग का लक्ष्य इस साल ऑटो एक्सपो में दर्शकों को एक नया आयाम और अनुभव प्रदान करना है, जिससे कि वे आसानी से पर्यावरण के अनुकूल भारतीय मोबिलिटी की दुनिया को एक्सप्लोर कर सकें. ऑटो एक्सपो 2023, कंपनियों को नई पीढ़ी की विद्युतीकृत तकनीकों में प्रगति प्रदर्शित करने का मंच प्रदान कर रहा है.