नई दिल्ली/नोएडा: ऑटो एक्सपो देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ उमड़ रही है. यहां रोजाना लगभग 60 हजार से अधिक लोग आ रहे हैं. ऑटो एक्सपो के सभी के गेटो पर लंबी लाइन लगी हुई है. इस बार गेट नंबर 1, 2 , 3 और 5 से लोगों की एंट्री हो रही है. सभी गेटों पर एंट्री करने के लिए लोगों को कुछ देर इंतजार करना पड़ रहा है. सुबह 11 बजे से लोगों की एंट्री शुरू होती है और पूरे दिन जारी रहती है.
ऑटो एक्सपो बना लोगों के आकर्षण का केंद्र
ऑटो एक्सपो 2023 में वाहनों के दीवाने खासी संख्या में पहुंच रहे हैं. लोग रोजाना ₹350 का टिकट लेकर गाड़ियों का दीदार कर रहे हैं. ऑटो एक्सपो में सभी वर्गों के लोग पहुंच रहे हैं, जिनमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग, पुरुष और महिलाएं शामिल हैं. ऑटो एक्सपो में पहुंचने वाले लोग गाड़ियों के साथ सेल्फी लेकर खुश नजर आ रहे हैं.
11 जनवरी से 18 जनवरी तक होना है आयोजन
ऑटो एक्सपो का आगाज ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 जनवरी को हुआ था जो 18 जनवरी तक चलेगा. ऑटो एक्सपो 2023 में इस बार 82 वाहनों को पेश किया गया. एक्सपो में लोगों को मारुति सुजुकी और टाटा कंपनी के वाहन ज्यादा पसंद आ रहे हैं. इसके अलावा हुंडई, एमजी और किया कंपनी ने भी अपने वाहन लॉन्च किए हैं. वाणिज्य वाहनों में टाटा और अशोक लीलैंड समेत जेबीएम आदि कंपनियों ने अपने वाहन लॉन्च किए हैं.
रोजाना पहुँच रहे है 60 हजार से अधिक लोग
ऑटो एक्सपो के आयोजक SIAM के अधिकारियों ने बताया कि ऑटो एक्सपो में रोजाना 60 हजार से अधिक लोग पहुंच रहे हैं जबकि वीकेंड के 2 दिन शनिवार और रविवार को दो लाख से अधिक लोग गाड़ियों का दीदार करने पहुंचे थे. सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है. सभी अपनी रूचि के अनुसार कार, टू-व्हीलर व अन्य वाहनों को निहार रहे हैं.
AUTO EXPO 2023: गाड़ियों के दीवानों का लगा तांता, 60 हजार से अधिक लोग पहुंच रहे हैं रोजाना
ऑटो एक्सपो 2023 के आयोजक SIAM के अधिकारियों ने बताया कि ऑटो एक्सपो में रोजाना 60 हजार से अधिक लोग पहुंच रहे हैं जबकि वीकेंड के 2 दिन शनिवार और रविवार को दो लाख से अधिक लोग गाड़ियों का दीदार करने पहुंचे थे. सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है. सभी अपनी रूचि के अनुसार कार, टू-व्हीलर व अन्य वाहनों को निहार रहे हैं.
Etv Bharat