नई दिल्लीःस्कूल की छुट्टी के बाद सड़क पर लड़ रहे छात्रों के दो गुटों के बीच बीच-बचाव करना एक ऑटो चालक को महंगा पड़ गया. छात्रों के एक गुट ने ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पूर्वी दिल्ली दिल्ली की गाजीपुर थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्या में शामिल तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में ले लिया है और उसके साथियों की तलाश की जा रही है.
मृतक की पहचान 25 वर्षीय भानु सिंह के तौर पर हुई है. भानु अपने परिवार के साथ राजवीर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. भानु की 5 साल पहले शादी हुई थी. 14 अप्रैल को उसकी शादी की पांचवी वर्षगांठ थी. उसके परिवार में पत्नी, बेटा के साथ बड़ा भाई और माता-पिता भी है. मृतक भानु सिंह के पिता लोकमान ने बताया कि भानु ऑटो चलाता था. मंगलवार दोपहर भानु गाजीपुर इलाके के हिंडन कैनाल रोड के ऑटो स्टैंड पर ऑटो लेकर खड़ा था. इसी दौरान स्कूल की छुट्टी के बाद वहां से गुजर रहे छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया. वहां मौजूद भानु और बाकी ऑटो चालकों ने झगड़े में बीच बचाव कर दोनों गुटों को अलग कर दिया और दोनों चले गए.
लोकमान का आरोप है कि मंगलवार शाम जब ऑटो स्टैंड पर भानु अकेला था, तभी छात्रों का एक गुट वहां पहुंचा और भानु पर एक के बाद एक चाकू से 6 वार कर दिया. आनन-फानन में उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान भानु की मौत हो गई.