नई दिल्ली:दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले की गोकलपुरी थाना पुलिस ने लूट के आरोप में एक ऑटो चालक और रिसीवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गाजियाबाद के मंडोला गांव के साकिर (ऑटो चालक) और बागपत के लोकेश वर्मा (रिसीवर) के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार साकिर के खिलाफ चोरी के दो अन्य मामले पहले से दर्ज हैं. आरोपियों के पास से लूटा हुआ पर्स, सोने की बालियां, 2400 कैश और वारदात में इस्तेमाल ऑटो बरामद कर लिया गया है. लूट में शामिल दो और आरोपी फरार हैं जिसकी तलाश जारी है.
50 साल की एक महिला से चलती ऑटो में लूट, आरोपी ड्राइवर और रिसीवर गिरफ्तार - गोकलपुरी फ्लाईओवर पर ऑटो सवार महिला से लूट
Two Held for Robbery in Delhi: दिल्ली पुलिस ने एक लूटेरा और रिसीवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ऑटो ड्राइवर ने 19 दिसंबर को 50 साल की एक महिला से चलती रिक्शा में लूटपाट की थी. इसके बाद उसे ऑटो से बाहर फेंक दिया था. घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश रही है.
Published : Dec 22, 2023, 11:03 AM IST
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि, "19 दिसंबर को ऑटो ड्राइवर द्वारा महिला यात्री से कान की बालियां और पर्स लूटने के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शिकायतकर्ता 50 वर्षीय महिला ने बताया कि वह लोनी गोलचक्कर से यमुना विहार के लिए रिक्शा में सवार हुई थी. जिसमें दो अन्य यात्री पहले से मौजूद थे. जब रिक्शा गोकलपुरी फ्लाईओवर पार कर गया, तो एक यात्री ने उसे पकड़ लिया और दूसरे ने उसकी बालियां और 3,000 रुपये से भरा पर्स लूट लिया. फिर उन्होंने उसे ई-रिक्शा से फेंक दिया और भाग गए"
पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरु की. छानबीन के दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जिसके आधार पर आरोपी चालक की पहचान की गई. पुलिस ने तकनीकी टीम की मदद के साथ आरोपी साकिर के घर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसकी निशानदेही पर लोकेश को लूट की बालियों के साथ दबोच लिया गया.