दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में करोड़ों की अवैध प्रॉपर्टी पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, 10 करोड़ की जमीन को कराया कब्जा मुक्त

नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को करोड़ों की अवैध प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलवा दिया. प्राधिकरण की जिस जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर उस पर अवैध रूप से दुकानें बना रखी थीं उन्हें धराशायी कर दिया गया. इस तरह डूब क्षेत्र की 10 करोड़ रुपये की जमीन (land worth 10 crores) को अतिक्रमण मुक्त कराया (made encroachment free).

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 7, 2022, 8:30 PM IST

नई दिल्ली /नोएडा : नोएडा में अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है. ऐसा ही कुछ बधवार को नोएडा प्राधिकरण की ओर से नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के ककराला स्थित डूब क्षेत्र में देखने को मिला. भू माफिया ने करोड़ों की संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था, जहां बुधवार को प्राधिकरण ने करीब आधा दर्जन बुलडोजर चलवा दिया. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात रहे.

10 करोड़ की संपत्ति को कराया मुक्त : मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी के निर्देशों पर बुधवार की शाम ककराला खासपुर गांव में लगभग 7 हजार वर्ग मीटर भूमि पर अवैध रूप से व्यवसायिक गतिविधि चलाई जा रही थी. यहां 10 दुकानों व अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भूलेख विभाग और वर्क सर्किल की संयुक्त टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में की.डूब क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इस भूमि की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें :-MCD में अब AAP का राज, BJP की नकारात्मक चुनाव प्रचार को मतदाताओं ने नकारा

डूब क्षेत्र में किया गया था कब्जा : मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा ने जनसामान्य को आगाह किया है कि वे नदियों के डूब क्षेत्र (River Bed) एवं नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अनधिकृत और नोएडा कॉलोनियों एवं फार्म हाऊसों के कारोबार में संलिप्त भूमाफियाओं के चंगुल में न फंसे , यह भी उल्लेखनीय है कि नोएडा के डूब क्षेत्र में कोई भी निर्माण पूर्णतः वर्जित है. ऐसी स्थिति में किसी अवैध फार्म हाउस के खरीदने बेचने के कार्यों में सम्मिलित न हो. साथ ही उन्होंने ऐसे अनधिकृत एवं अवैध प्लाटिंग, कॉलोनाइजेशन में संलिप्त भू-माफिया एवं आपराधिक तत्वों को सचेत किया है कि भविष्य में भी डूब क्षेत्र (River Bed) एवं नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में ऐसे अनधिकृत निर्माणों को न केवल पुलिस बलपूर्वक ध्वस्त कराया जाएगा नहीं तो अनधिकृत निर्माण में संलिप्त पाए गए लोगों के विरूद्ध आपराधिक कार्रवाई करने के लिए नोएडा कटिबद्ध है.

ये भी पढ़ें :-केजरीवाल ने जीता दिल्ली का दिल, बोले- अब विकास होगा..

नोएडा में 10 करोड़ की जमीन को कराया अवैध कब्जे से मुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details