नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को भनौता में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. करीब छह हजार वर्गमीटर जमीन को खाली करा लिया. बताया जा रहा है कि कालोनाइजर अवैध कॉलोनी विकसित कर जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे थे. खाली कराई गई जमीन कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग व भूलेख विभाग को अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल दो के प्रभारी चरण सिंह के नेतृत्व में प्रबंधक प्रताप सिंह और सहायक प्रबंधक राजेश निम की टीम ने बुधवार को गांव भनौता में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.
भनौता के खसरा नंबर 394 और 395 की छह हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था. कालोनाइजर यहां अवैध कालोनी काट कर रहे थे. अवैध निर्माण हटाने से पहले प्राधिकरण की तरफ से धारा-10 का नोटिस दिया गया था, लेकिन कालोनाइजरों पर कोई असर नहीं पड़ा, जिसके चलते स्थानीय पुलिस व प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मियों मदद से बुधवार को खसरा नंबर 394 और 395 की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को ढहा दिया गया.
यह भी पढ़ेंः कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट मोहम्मद मनन डार को पटियाला हाउस कोर्ट ने दी जमानत