नई दिल्ली: पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने कहा कि गौतम गंभीर चुनावी पिच पर लगातार गलतियां कर रहे हैं और इसके लिए अब उन पर एक और केस दर्ज होगा.
आतिशी ने गौतम पर गंभीर आरोप लगाए आतिशी ने बताया कि गौतम गंभीर ने शाहदरा में बिना अनुमति रैली की और इसे लेकर वे चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने जा रही हैं.
गंभीर पर नियम तोड़ने के आरोप लगे
आतिशी ने कहा कि गौतम गंभीर ने अपने नामांकन से लेकर अब तक चार बड़े स्तर पर नियमों का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर को क्रिकेट के नियमों का तो ज्ञान है, लेकिन चुनावी राजनीति की समझ बिल्कुल नहीं है. यही कारण है कि उन्होंने पहले नामांकन के दस्तावेजों में गलतियां की.
'शाहदरा में बिना अनुमति रैली की'
आतिशी ने कहा कि अभी 2 वोटर आईडी का मामला प्रक्रिया में ही है, फिर शनिवार को जंगपुरा में चुनाव आयोग की अनुमति के बिना रैली की, जिस पर चुनाव अयोग ने संज्ञान लेते हुए पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है. इन सबके बाद भी गंभीर ने सबक नहीं लिया और रविवार को उन्होंने शाहदरा में बिना चुनाव आयोग की अनुमति के रैली की.
72 घंटे प्रचार पर प्रतिबंध की मांग
चुनाव आयोग को लिखे हुए पत्र में आतिशी ने कहा है कि गौतम गंभीर लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, इसलिए उन पर कम से कम 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया जाए. इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत ने आतिशी से बातचीत की.
आतिशी ने गंभीर की शिकायत चुनाव आयोग से की है आतिशी ने कहा कि आज नहीं तो कल, गौतम गंभीर की उम्मीदवारी निरस्त होनी ही है. ऐसे में पूर्वी दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि गंभीर को वोट देने का कोई फायदा नहीं है.