नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला (Woman Molestation Case) प्रकाश में आया है. विरोध करने पर कार सवार युवक ने महिला को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया. महिला ने किसी तरह से खुद को बचाया. हालांकि, इस बीच आरोपी की गाड़ी के नीचे एक कुत्ता आ गया. जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कारवाई में जुट गई है.
सोसायटी के बाहर दौड़ाई तेज गाड़ी:मामला गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन इलाके का है. पुलिस ने महिला के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला ने इस दौरान बताया कि एक गाड़ी सवार ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर कार ड्राईवर द्वारा कुचलने की कोशिश की गई. आरोपी ने गाड़ी काफी तेज दौड़ाई, जिसके नीचे एक कुत्ता आ गया और उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया गया है, जिसमें गाड़ी को तेजी से जाते हुए देखा जा सकता है. अगर महिला ने खुद को डिफेंड नहीं किया होता तो शायद वह गाड़ी के नीचे आ सकती थी.
ये भी पढ़े:नोएडा में 15वीं मंजिल से गिरकर महिला वकील की मौत, जांच में जुटी पुलिस