नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में अपने घर से नोएडा स्थित अपने ऑफिस जा रही युवती को गाड़ी से खींच कर अगवा करने की कोशिश की गई. हालांकि इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ का परिचय दिया और इस अपहरण कांड को होने से रोक लिया. गाड़ी में युवती को खींचने की कोशिश कर रहे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है, जहां पर स्कूटी से अपने ऑफिस नोएडा जा रही युवती को गाड़ी में अगवा करने की कोशिश की गई. पीड़िता चिल्लाने लगी. इस दौरान कुछ दूरी पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने युवती की सहायता की और इस अपहरण कांड को होने से रोक दिया. युवती को सकुशल बचा लिया गया. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी गाजियाबाद के कविनगर और सिहानी गेट इलाके के रहने वाले हैं, जिसमें से एक का नाम सक्षम सहलोत है और दूसरे का नाम तेजस शर्मा है.
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने युवती को गलत नियत से अगवा करने की कोशिश की थी. जाहिर तौर पर अगर आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते तो युवती के साथ गैंगरेप की वारदात अंजाम दी जा सकती थी, जिसका अंदेशा जताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है.