दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः दिनदहाड़े गाड़ी में युवती के अपहरण की कोशिश, ट्रैफिक पुलिस की सूझबूझ से टला हादसा - नोएडा जा रही युवती को अगवा करने की कोशिश

गाजियाबाद से नोएडा स्थित ऑफिस जा रही एक युवती को कुछ लोगों ने अगवा करने की कोशिश की. हालांकि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की वजह से वारदात होने से बच गया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 3, 2023, 7:10 PM IST

मामले की जानकारी देते एसीपी सुजीत राय

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में अपने घर से नोएडा स्थित अपने ऑफिस जा रही युवती को गाड़ी से खींच कर अगवा करने की कोशिश की गई. हालांकि इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ का परिचय दिया और इस अपहरण कांड को होने से रोक लिया. गाड़ी में युवती को खींचने की कोशिश कर रहे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है, जहां पर स्कूटी से अपने ऑफिस नोएडा जा रही युवती को गाड़ी में अगवा करने की कोशिश की गई. पीड़िता चिल्लाने लगी. इस दौरान कुछ दूरी पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने युवती की सहायता की और इस अपहरण कांड को होने से रोक दिया. युवती को सकुशल बचा लिया गया. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी गाजियाबाद के कविनगर और सिहानी गेट इलाके के रहने वाले हैं, जिसमें से एक का नाम सक्षम सहलोत है और दूसरे का नाम तेजस शर्मा है.

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने युवती को गलत नियत से अगवा करने की कोशिश की थी. जाहिर तौर पर अगर आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते तो युवती के साथ गैंगरेप की वारदात अंजाम दी जा सकती थी, जिसका अंदेशा जताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Modi Surname Defamation case: सूरत कोर्ट से राहुल को मिली जमानत, मामले में 13 अप्रैल को अगली सुनवाई

विजयनगर में जिस डीपीएस चौराहे के पास यह वारदात हुई वहां पर आसपास के लोग भी ऐसी वारदात की चर्चा कर रहे हैं. पुलिस ने वह गाड़ी भी बरामद कर ली है, जिससे युवती को अगवा करने की कोशिश की गई थी. दोनों आरोपी अमीर परिवार से ताल्लुक रखने वाले भी बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः BHU के वैज्ञानिकों का दावा, तनाव पुरुषों में विकसित करता है नपुंसकता, पढ़ें पूरी अध्ययन रिपोर्ट

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details