नई दिल्ली:गाजियाबाद के एक गांव के लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने दूसरे समुदाय के लोगों को बुलाया और एक सभा कर लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित किया.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया. बताया जा रहा है कि करहेड़ा गांव में सभा हुई, जहां पर लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की गई. एसीपी भास्कर वर्मा के मुताबिक, बीते रविवार को करहैड़ा गांव निवासी सुभाषचन्द ने सूचना दीकि उनके गांव के रहने वाले दिनेश ने एक समुदाय के कुछ व्यक्तियों को बुलाकर सभा की. इसमें स्थानीय लोगों को पैसों का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन की बात कही गई. सुभाष चंद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना से सम्बन्धित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाही की जा रही है.