दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

त्रिलोकपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे निगम की टीम पर हमला, उपायुक्त के साथ भी हाथापाई - कार्रवाई करने पहुंचे निगम की टीम पर हमला

Attack on the nigam team: दिल्ली नगर निगम की टीम पर मयूर विहार थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी में उस समय हमला हो गया जब नगर निगम की टीम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची. यही नहीं उपायुक्त के साथ भी हाथापाई की गई. साथ ही निगम की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई.

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में निगम की टीम पर हमला
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में निगम की टीम पर हमला

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2023, 4:17 PM IST

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में निगम की टीम पर हमला

नई दिल्ली: अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची दिल्ली नगर निगम की टीम पर मयूर विहार थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि टीम पर पथराव के साथ ही शाहदरा साउथ जोन के उपायुक्त अंशुल सिरोही के साथ हाथापाई भी की गई है. साथ ही निगम की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई.

जानकारी के मुताबिक, शाहदरा साउथ क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत स्थानीय लोगों की शिकायत पर शाहदरा साउथ जोन के उपायुक्त अंशुल सिरोही निगम के दस्ते के साथ सोमवार को त्रिलोकपुरी 20 ब्लॉक की सब्जी मंडी के आसपास निरीक्षण करने के लिए गए थे. इसी दौरान कुछ सामाजिक तत्वों ने निगम के दस्ते पर पथराव कर दिया.

साथ ही निगम की कार्रवाई के विरोध में उपायुक्त अंशुल सिरोही के साथ हाथापाई भी की. हमलावरों ने निगम की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ करते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. निगम अधिकारियों का कहना है कि यह बेहद गंभीर मामला है. घटना की शिकायत पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना पुलिस को की गई. पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की आलाधिकारियों ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है, शिकायत पर जांच की जा रही है.

बता दें, शाहदरा साउथ जोन की टीम लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को निगम के दस्ते ने गाजीपुर सब्जी मंडी रोड और गौशाला रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बने दुकानों को तोड़ दिया. इसके बाद मयूर विहार फेस 3 में भी शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ शाहदरा साउथ जोन के दस्ते ने कार्रवाई की और यहां भी अवैध रूप से बने खोखे और छप्परों को बुलडोजर से गिरा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details