नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले में एक व्यक्ति पर दबंगों के हमला करने (Attack on man in ghaziabad) और पुलिस से हाथापाई करने का मामला सामने आया है. बताया गया कि युवक की पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई थी लेकिन जब युवक अपनी पत्नी को वापस लाने गया तो दोनों में बहस हुई. इसके बाद पत्नी नहीं मानी और वह अपने घर जाने लगा तो कुछ लोगों ने उससे गाली गलौज की और उसपर हमला कर दिया. इतना ही नहीं सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस से भी हाथापाई की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है.
दरअसल मामला लोनी बॉर्डर इलाके के अमित विहार इलाके का है. विशाल नामक व्यक्ति का आरोप है कि जब वह पत्नी को मायके लेने गया था तब घर से बाहर निकलते ही कुछ युवकों से उससे झगड़े की वजह पूछी. जब विशाल ने उनसे कहा ये उसका घरेलू मामला है तो युवकों ने उससे मारपीट शुरू कर दी. वहीं सूचना मिलने पर मामला शांत कराने पहुंची पुलिस से भी युवकों ने हाथापाई की जिसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल पहुंचा और मामले को शांत कराया.