दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ATM क्लोनिंग कर दूसरों के पैसे निकालने वाले गैंग का भंडाफोड़, 3 अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग कर लोगों के अकाउंट से पैसा निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सात ही पुलिस ने इस गैंग में शामिल 3 शातिर बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.

ATM क्लोनिंग

By

Published : Apr 17, 2019, 12:14 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग कर लोगों के अकाउंट से पैसा गायब करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज कुमार शर्मा, अमित कुमार और रोहित मंडल के रूप में हुई है. मनोज झारखंड के धनबाद का रहने वाला है जबकि अमित और रोहित झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले हैं.

जाने क्या था मामला
सोमवार को प्रीत विहार में रहने वाले पीड़ित दीपक एटीएम से पैसा निकालने गए थे. इस दौरान वहां उन्हें तीन युवकों ने बातों ही बातों में उनके एटीएम कार्ड को आरबीएल कार्ड से बदल दिया.

ATM क्लोनिंग गैंग का भंडाफोड़

दीपक को कार्ड बदले जाने का पता चल गया. जिसके बाद तीनों युवक भागने लगे. फिर दीपक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर पास ही पेट्रोलिंग कर रही टीम ने भाग रहे तीनो युवकों को पकड़ लिया.

ऐसे करते थे एटीएम की क्लोनिंग
पुलिस ने इनके पास से लगभग एक लाख कैश, 2 कार्ड रीडर, 5 मोबाइल और 1 एटीएम कार्ड समेत एटीएम क्लोनिंग मशीन भी बरामद की है.

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह लोगों से एटीएम लेकर उसके डेटा को जामताड़ा भेजते और वहां के डायरेक्शन के अनुसार एटीएम क्लोनिंग कर पैसा निकाला करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details