नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग कर लोगों के अकाउंट से पैसा गायब करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज कुमार शर्मा, अमित कुमार और रोहित मंडल के रूप में हुई है. मनोज झारखंड के धनबाद का रहने वाला है जबकि अमित और रोहित झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले हैं.
जाने क्या था मामला
सोमवार को प्रीत विहार में रहने वाले पीड़ित दीपक एटीएम से पैसा निकालने गए थे. इस दौरान वहां उन्हें तीन युवकों ने बातों ही बातों में उनके एटीएम कार्ड को आरबीएल कार्ड से बदल दिया.