नई दिल्ली:सांसद गौतम गंभीर वोटर कार्ड विवाद में 'आप' नेता आतिशी मार्लेना ने तीस हजारी कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया है. कोर्ट ने दूसरे गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए 26 अगस्त की तिथि नियत की है.
गौतम गंभीर वोटर कार्ड विवाद: 'आप' नेता आतिशी ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान - Atishi Marlena filed statement in court
गौतम गंभीर वोटर कार्ड विवाद से संबंधित याचिका में आतिशी ने कहा है कि गौतम गंभीर के पास एक वोटर आईकार्ड राजेंद्र नगर विधानसभा का और दूसरा वोटर आईकार्ड करोलबाग विधानसभा क्षेत्र का है. याचिका में कहा गया है कि यह जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है.
'जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है'
याचिका में आतिशी ने कहा है कि गौतम गंभीर के पास एक वोटर आईकार्ड राजेंद्र नगर विधानसभा का और दूसरा वोटर आईकार्ड करोलबाग विधानसभा क्षेत्र का है. याचिका में कहा गया है कि यह जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है. गौतम गंभीर ने नामांकन पत्र में अपना पता राजेंद्र नगर-39, पार्ट नंबर 43, सीरियल नंबर 285 और इलेक्शन आईकार्ड का नंबर ईपीआईसी एसएमएम 1357243 बताया है.
लोकसभा चुनाव में आतिशी को मिली थी हार
आतिशी ने अपनी शिकायत में कहा है कि गौतम गंभीर का एक और वोटर आईकार्ड है, जिस पर करोल बाग-23, पार्ट नंबर 86, सीरियल नंबर 87 इलेक्शन आईकार्ड का नंबर ईपीआईसी आरजेएन 1616218 है. बता दें कि हालिया लोकसभा चुनाव में गौतम गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और 'आप' की आतिशी मर्लेना को हराया था.