दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: कुख्यात माफिया शूटर अमित कसाना की करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क - Amit Kasana property worth crores attached

अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए गौतम बुद्ध पुलिस न्यायालय द्वारा उनकी संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है. कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य अमित कसाना की संपत्ति को कुर्क करने के लिए आदेश जारी किया गया था. सोमवार को गाजियाबाद के रिस्टल पहुंचकर पुलिस ने अमित कसाना की लगभग 17 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 10, 2023, 4:42 PM IST

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा 10 जुलाई को कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य अमित कसाना की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया गया था. सोमवार को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद पहुंचकर अमित कसाना की लगभग 17 करोड़ रुपये संपत्ति को कुर्क किया.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: लोन माफिया लक्ष्य तंवर पर लगातार कस रहा कानून का शिकंजा, एक बार फिर करोड़ों की संपत्ति कुर्क

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 10 जुलाई को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत शासन द्वारा घोषित कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य व टॉप शूटर गाजियाबाद के रिस्तल निवासी अमित कसाना की संपत्ति को कुर्क किया गया है. अमित कसाना गैंग संख्या 298 का सक्रिय सदस्य है. जिस पर हत्या, रंगदारी, फिरौती, अपरहण और लूट सहित करीब तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही के क्रम में अपराध संख्या 1405/19 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के तहत, थाना दादरी जनपद गौतम बुद्ध नगर की अचल संपत्ति के रूप में दो संपत्तियों को कुर्क किया गया. जिनमें गांव रिस्टल स्थित दो मंजिला मकान जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ एक लाख 30 हजार रुपये है व गांव असालतपुर थाना टीला मोड़ जिला गाजियाबाद स्थित मकान में दुकानें जिनकी कीमत करीब 14 करोड़ 22 लाख 36 हजार 949 रुपये है, शामिल है. इन दोनों संपत्तियों को पुलिस द्वारा कुर्क किया गया है. जिनका कुल मूल्य लगभग 17 करोड़ 23 लाख 66 हजार 949 रुपये है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Police Action: जुर्म से अर्जित काली कमाई पर कानून का शिकंजा, 2 बदमाशों की करीब 30 करोड़ की संपत्ति जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details