दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः थोड़ा कूड़ा पड़ोसी के घर के सामने रह गया, इसलिए आसिफ ने महिलाओं पर चलाया चाकू, गिरफ्तार - Knife attack on women in Ghaziabad

गाजियाबाद पुलिस ने दो महिलाओं को चाकू मारनेवाले आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि 8 मार्च को दोनों महिलाएं अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी. इस दौरान कुछ कूड़ा पड़ोसी के घर के बाहर जमा हो गया. इसके बाद उस युवक ने दोनों महिलाओं पर चाकू से हमला कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 12, 2023, 10:31 PM IST

घटना की जानकारी देते एसीपी रजनीश उपाध्याय

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में दो महिलाएं अपने घर के बाहर झाड़ू से सफाई कर रही थी. इस दौरान थोड़ा-सा कूड़ा पड़ोसी के घर की तरफ चला गया. बस इसी बात पर गुस्से में आए पड़ोसी ने दोनों महिलाओं पर चाकू से हमला कर दिया. यह वारदात 8 मार्च को हुई थी, जिसके आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है.

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रेम नगर का है. बीते 8 मार्च को इलाके में रहने वाली महिलाओं पर चाकू से हमला किया गया था. दोनों महिलाएं घायल हालत में अस्पताल में एडमिट है. रविवार को पुलिस ने आसिफ नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आसिफ इन्हीं महिलाओं के पड़ोस में रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आसिफ ने दोनों महिलाओं को कूड़े के विवाद में चाकू मार दिया था. दोनों महिलाएं अपने घर के बाहर सफाई कर रही थी. इस दौरान थोड़ा सा कूड़ा घर के पड़ोस में रहने वाले आसिफ के घर के बाहर एकत्रित हो गया, जिस पर आसिफ गुस्से में आग बबूला हो गया और उसने दोनों महिलाओं के साथ हुई कहासुनी के बाद उन पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः नारकोटिक्स टीम ने 6 किलो गांजा के साथ ड्रग पेडलर को दबोचा

पुलिस ने जब आसिफ को गिरफ्तार किया तो उसने यही चौंकाने वाली वजह बताई है. इस तरह के मामले पहली बार सामने नहीं आए हैं. पहले भी इस तरह की मामूली बातों पर एनसीआर में खून बहने की वारदातें होती रही है. दोनों महिलाएं अस्पताल में एडमिट हैं. जिनके परिवार में फिलहाल दुख का माहौल है. वहीं आरोपी आसिफ की गिरफ्तारी के बाद अब वह भी सलाखों के पीछे पहुंच गया है.

ये भी पढे़ंः Parliament session : विपक्ष एजेंसियों की कार्रवाई पर घेरेगा, सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक पारित कराना

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details