दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

माकन की ताजपोशी से 'नाखुश' होकर छोड़ा था साथ, अब कांग्रेस ने बनाया दिल्ली का अध्यक्ष, पढ़ें क्या है इसके मायने - कांग्रेस ने दिल्ली में बड़ा बदलाव किया

Arvinder Singh Lovely became new state president of Delhi Congress: कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. कांग्रेस महासचिव के. वेणुगोपाल ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. इसमें लवली को तत्काल प्रभाव से उनकी नियुक्ति की गई है. लवली की नियुक्ति के क्या हैं मायने पढ़ें...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 31, 2023, 12:00 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 5:45 PM IST

नई दिल्लीः2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने दिल्ली में बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस ने अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली कांग्रेस प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया है. अभी तक यह जिम्मेदारी अनिल चौधरी के पास थी. कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी के. वेणुगोपाल ने एक पत्र जारी करते हुए इस बात की घोषणा की है और तत्काल प्रभाव से अब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली को बना दिया गया है.

लवली इससे पहले दिल्ली सरकार में शिक्षा, अर्बन डेवलपमेंट, रेवेन्यू जैसे अहम पद संभाल चुके हैं. अरविंदर सिंह के राजनीतिक करियर का आगाज छोटी उम्र में ही हो गया था. अरविंदर सिंह लवली 29 साल की उम्र में पहली बार गांधीनगर से चुनाव जीतने में कामयाब रहे. लवली 3 बार के विधायक रह चुके हैं.

शीला सरकार में रहा है बेहतर कामः सीनियर पत्रकार अजय पांडेय ने कांग्रेस की इस नियुक्ति पर कहा कि प्रदेश कांग्रेस के गिने-चुने ऐसे नेता हैं, जिनका दिल्ली सरकार में कामकाज बेहतर रहा है. लवली उनमें से हैं. दिल्ली से ब्लू लाइन बसें हटाने, सीएनजी बसें लाना, दिल्ली के सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने की दिशा में लवली ने अपने कार्यकाल में बेहतर काम किया था. शीला दीक्षित सरकार में उम्दा मंत्री की भूमिका निभाई.

etv gfx

"अरविंदर सिंह लवली पहले भी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके बीच कार्यकाल में ही अजय माकन को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था, जिससे लवली थोड़े नाराज हो गए और इसका खामियाजा भी पार्टी को भुगतना पड़ा था."

-अजय पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार

पूर्वी दिल्ली पर कांग्रेस का बढ़ा फोकसःपांडेय ने कहा कि पूर्वी दिल्ली में कांग्रेस कमजोर है. लवली अल्पसंख्यक चेहरा हैं और पूर्वी दिल्ली के ताल्लुक रखने वाले अरविंदर सिंह लवली को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देकर पार्टी वहां सियासी जड़ों को मजबूत बनाना चाहती हैं. लवली अनुभवी हैं, युवा नेता है, लोगों में अच्छा मैसेज जाएगा. बात रही लवली के कांग्रेस छोड़कर कुछ समय के लिए बीजेपी में जाने की, तो हर राजनीतिक दल में ऐसे नेताओं की लंबी सूची है. इसलिए यह बात कोई मायने नहीं रखता है.

माकन को आगे करने पर नाराज हो गए थे लवलीःइससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले अरविंदर सिंह दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं साल 2015 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अजय माकन को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा, जिसके चलते 2015 में उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया था. अपनी अनदेखी से नाराज होकर लवली बीजेपी में शामिल हो गए. हालांकि, बीजेपी में भी कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिलने की वजह से लवली ने साल भर में ही कांग्रेस में 'घर वापसी' कर ली. लेकिन अब एक बार फिर से अरविंदर सिंह लवली को कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.

ये भी पढ़ेंः

बीजेपी और आप दिल्ली की जनता से खोखले वादे कर उन्हें गुमराह कर रही हैः अरविंदर सिंह लवली

दिल्ली में बाढ़ आई नहीं बल्कि भाजपा और आप द्वारा लाई गई है - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस

Last Updated : Aug 31, 2023, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details