नई दिल्लीः2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने दिल्ली में बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस ने अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली कांग्रेस प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया है. अभी तक यह जिम्मेदारी अनिल चौधरी के पास थी. कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी के. वेणुगोपाल ने एक पत्र जारी करते हुए इस बात की घोषणा की है और तत्काल प्रभाव से अब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली को बना दिया गया है.
लवली इससे पहले दिल्ली सरकार में शिक्षा, अर्बन डेवलपमेंट, रेवेन्यू जैसे अहम पद संभाल चुके हैं. अरविंदर सिंह के राजनीतिक करियर का आगाज छोटी उम्र में ही हो गया था. अरविंदर सिंह लवली 29 साल की उम्र में पहली बार गांधीनगर से चुनाव जीतने में कामयाब रहे. लवली 3 बार के विधायक रह चुके हैं.
शीला सरकार में रहा है बेहतर कामः सीनियर पत्रकार अजय पांडेय ने कांग्रेस की इस नियुक्ति पर कहा कि प्रदेश कांग्रेस के गिने-चुने ऐसे नेता हैं, जिनका दिल्ली सरकार में कामकाज बेहतर रहा है. लवली उनमें से हैं. दिल्ली से ब्लू लाइन बसें हटाने, सीएनजी बसें लाना, दिल्ली के सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने की दिशा में लवली ने अपने कार्यकाल में बेहतर काम किया था. शीला दीक्षित सरकार में उम्दा मंत्री की भूमिका निभाई.
"अरविंदर सिंह लवली पहले भी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके बीच कार्यकाल में ही अजय माकन को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था, जिससे लवली थोड़े नाराज हो गए और इसका खामियाजा भी पार्टी को भुगतना पड़ा था."
-अजय पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार