नई दिल्ली/गाजियाबाद: खुद को कभी पुलिस का बड़ा अधिकारी तो कभी एसडीएम बताकर लोगों से जालसाजी करने वाले एक शातिर ठग को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है (Vicious thug arrested by Ghaziabad Police). गिरफ्तारी के समय वह पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में इलाके में घूम रहा था. आरोपी के पास से पुलिस की कई वर्दी और बेल्ट आदि बरामद किया गया है. फर्जी पहचान के जरिए वह अब तक 60 लाख की ठगी करने के साथ ही 2 शादियां भी कर चुका है.
मामला गाजियाबाद के कविनगर इलाके का है. पुलिस ने अमित कुमार नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसका असली नाम जोगेंद्र सिंह है. फर्जी पहचान के जरिए वह अब तक 60 लाख की ठगी कर चुका है और 2 शादियां भी कर चुका है. आरोपी यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला है. उसे कविनगर इलाके से उस समय पकड़ा गया, जब वह पुलिस की वर्दी में घूम रहा था और खुद को इंस्पेक्टर बता रहा था. उसने एक व्यक्ति को बतौर होमगार्ड नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख की ठगी की थी.
आरोपी की ठगी की कहानी यहीं खत्म नहीं होती. यह कहानी काफी पहले से शुरू होती है. साल 2005 में आरोपी ने खुद को दरोगा बताकर एक महिला से शादी की थी, लेकिन बाद में पोल खुलने पर पत्नी उसको छोड़कर चली गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी फोटोशॉप के जरिए बड़े-बड़े लोगों के साथ अपनी फोटो बनवा लेता है. जिससे वह अपना रौब गालिब करता था.
खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लाखों की जालसाजी करने वाला ठग गिरफ्तार पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने खुद को पुलिस का दरोगा बताकर 2005 में एक महिला से शादी कर ली थी. साल 2010 में जब पत्नी और ससुराल वालों को उसकी सच्चाई पता चली तो उसकी शादी टूट गई. उसे यूपी के मैनपुरी में जेल भी जाना पड़ा. लेकिन जेल से रिहा होने के बाद भी आरोपी की करतूत खत्म नहीं हुई. उसने एक दूसरी महिला को अपने जाल में फंसाया. दूसरी महिला को बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. साल 2013 में उसने दूसरी महिला से शादी कर ली. बाद में महिला को पता चला कि आरोपी की पहली पत्नी जीवित है. बाद में दूसरी पत्नी को आरोपी ने बताया कि उसका चयन बतौर एसडीएम हो चुका है और मुरादाबाद में तैनाती भी मिल गई है.
लाखों की जालसाजी करने वाला ठग गिरफ्तार यही नहीं एक अन्य महिला को फंसाने के लिए आरोपी ने खुद को आईपीएस ऑफिसर के तौर पर पेश किया. 2017 में आरोपी ने अपने पहचान वाले लोगों को बताया कि वह हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग के लिए जा रहा है. इसी दौरान वह लोगों से ठगी भी करता रहा. दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर भी उसने कइयों से लाखों रुपए की वसूली की थी. आरोपी के साथ एक महिला को भी पकड़ा गया है. पुलिस महिला के बारे में आगे की जानकारी जुटा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप