दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Arms Smuggler Arrested: दिल्ली में एएटीएस ने हथियार तस्कर को दबोचा

राजधानी में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पिस्टल, कट्टे व कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि तस्कर कई मामलों में आरोपी है.

arms smuggler arrested in Delhi
arms smuggler arrested in Delhi

By

Published : Apr 11, 2023, 1:45 PM IST

पुलिस ने हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) ने ज्योति नगर इलाके से चोरी की कार से जा रहे हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. कार की तलाशी में चार पिस्टल, दो देसी कट्टा और 38 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी की पहचान नईम निवासी मुस्तफाबाद के रूप में हुई है.

कार पर मारा छापा: दरअसल रविवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तस्कर, अवैध हथियारों की डिलीवरी देने के लिए चोरी की कार से ज्योति नगर थाना अंतर्गत अंबेडकर कॉलेज की पार्किंग के पास आने वाला है. इसके बाद एसआई बलबीर चंद, एएसआई सिद्धार्थ, एएसआई विकास और देव बसंत की एक टीम बनाई गई. टीम ने करीब रात 9 बजे मुखबिर की निशानदेही पर पास खड़ी कार में छापा मारा. इस दौरान कार चालक को कार दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया था, जो वह नहीं दिखा सका. तलाशी लेने पर कार से 4 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल (7.65 एमएम), 2 देसी पिस्टल और 7.65 एमएम के 38 जिंदा कारतूस बरामद हुए.

कई मामलों में अभियुक्त आरोपी: जांच करने पर कार पर लगी रजिस्ट्रेशन प्लेट भी फर्जी पाई गई. इंजन और चेसिस नंबर के माध्यम से सत्यापन करने पर कार का मूल पंजीकरण नंबर यूपी -15बीएस-0077 पाया गया, जो दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद से चोरी की गई थी. इसके बाद कार चालक नईम के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में सामने आया कि वह वह दयालपुर थाने का घोषित अपराधी है, जो पहले दिल्ली और यूपी में हत्या/ एनडीपीएस अधिनियम/ चोरी/ जालसाजी और शस्त्र अधिनियम सहित अन्य मामलों में शामिल था.

यह भी पढ़ें-Gangster Arrested: क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर को दबोचा , 6 मोबाइल समेत 2 लैपटॉप बरामद

अन्य साथियों की तलाश जारी: नईम ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि, उसके सहयोगी जावेद और काला उसे मुरादाबाद (यूपी) से अवैध हथियार और गोला-बारूद प्रदान करते थे और वह उन्हें दिल्ली में बेचता था. हथियारों के लाने-ले जाने के लिए वह चोरी की कार का उपयोग करता था. साथ ही वह पुलिस की पकड़ से बचने के लिए उसी रंग की अन्य कारों की पंजीकरण प्लेट भी चुराता था. बहरहाल पुलिस अब नईम के साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें-Double Murder case: प्रॉपर्टी के लिए बहू ने करवाई सास- ससुर की हत्या, दोस्त संग रची थी साजिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details