नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) ने ज्योति नगर इलाके से चोरी की कार से जा रहे हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. कार की तलाशी में चार पिस्टल, दो देसी कट्टा और 38 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी की पहचान नईम निवासी मुस्तफाबाद के रूप में हुई है.
कार पर मारा छापा: दरअसल रविवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तस्कर, अवैध हथियारों की डिलीवरी देने के लिए चोरी की कार से ज्योति नगर थाना अंतर्गत अंबेडकर कॉलेज की पार्किंग के पास आने वाला है. इसके बाद एसआई बलबीर चंद, एएसआई सिद्धार्थ, एएसआई विकास और देव बसंत की एक टीम बनाई गई. टीम ने करीब रात 9 बजे मुखबिर की निशानदेही पर पास खड़ी कार में छापा मारा. इस दौरान कार चालक को कार दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया था, जो वह नहीं दिखा सका. तलाशी लेने पर कार से 4 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल (7.65 एमएम), 2 देसी पिस्टल और 7.65 एमएम के 38 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
कई मामलों में अभियुक्त आरोपी: जांच करने पर कार पर लगी रजिस्ट्रेशन प्लेट भी फर्जी पाई गई. इंजन और चेसिस नंबर के माध्यम से सत्यापन करने पर कार का मूल पंजीकरण नंबर यूपी -15बीएस-0077 पाया गया, जो दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद से चोरी की गई थी. इसके बाद कार चालक नईम के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में सामने आया कि वह वह दयालपुर थाने का घोषित अपराधी है, जो पहले दिल्ली और यूपी में हत्या/ एनडीपीएस अधिनियम/ चोरी/ जालसाजी और शस्त्र अधिनियम सहित अन्य मामलों में शामिल था.