नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है, जिसमें जमकर मारपीट दिखाई दे रही है. एक व्यक्ति को जमीन पर गिरा कर पीटा भी जा रहा है. पूरा मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में सेवियर सोसाइटी है, जहां पर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन बनी हुई है. आरोप है कि इसी के व्हाट्सएप ग्रुप पर बहस शुरू हुई. किसी बात को लेकर कोई शिकायत की गई थी, जिसमें सवाल पूछा गया और उसके बाद पूरा मामला बहस में बदल गया.
बहस सोसाइटी के परिसर में आ गई और लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद मारपीट होने लगी. मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट के अलावा बहस-बाजी देखी जा सकती है. दोनों पक्षों की तरफ से मामले में शिकायत भी दी गई है. बताया जा रहा है कि एक एक पक्ष ने कुर्सी उठाकर भी दूसरे पक्ष को मारा.
पूरी सोसाइटी में हंगामा बरपा रहा. पढ़े-लिखे लोग इस हंगामे का हिस्सा बने हुए दिखाई दिए. अब यह कह पाना मुश्किल है कि इस मामले में दोष किसका है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर बताया है कि मामला संज्ञान में और मुकदमा दर्ज करके आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.