दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AQI Level in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में 'खराब' हो रही हवा की सेहत, जानिए आपके इलाके का AQI - केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता शुक्रवार को एक बार फिर 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. इसमें दिल्ली का नेहरू नगर, आनंद विहार और शादीपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 'बेहद खराब' श्रेणी में रहा. AQI Level in Delhi NCR, Air quality index, Central Pollution Control Board

aqi level recorded in poor category in delhi ncr
aqi level recorded in poor category in delhi ncr

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 27, 2023, 9:06 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का मिजाज बदलना शुरू हो गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड जोन में बरकरार है. कहा जा रहा है कि अभी से प्रदूषण का यह हाल है तो दिवाली के बाद दिल्ली एनसीआर की हवा की गुणवत्ता और खराब हो सकती है.

दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को विभिन्न इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई)

क्षेत्र एक्यूआई
शादीपुर 303
एनएसआईटी द्वारका 278
डीटीयू दिल्ली 232
सिरी कोर्ट 259
मंदिर मार्ग 236
आरके पुरम 286
पंजाबी बाग 224
आया नगर 200
लोधी रोड 201
पूसा 198
आईजीआई एयरपोर्ट 236
नेहरू नगर 327
पटपड़गंज 249
सोनिया विहार 256
जहांगीरपुरी 289
रोहिणी 264
विवेक विहार 234
नरेला 268
वजीरपुर 258
बवाना 281
मुंडका 289
बुराड़ी क्रॉसिंग 274
आनंद विहार 323

गाजियाबाद के क्षेत्रों का एक्यूआई-

वसुंधरा 132
इंदिरापुरम 159
संजय नगर 200
लोनी 354

ग्रेटर नोएडा के क्षेत्रों का एक्यूआई-

नॉलेज पार्क (तीन) 261
नॉलेज पार्क (पांच) 265

नोएडा केक्षेत्रों का एक्यूआई-

सेक्टर 125 192
सेक्टर 1 180
सेक्टर 116 212

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ने के पीछे तीन मुख्य कारण माने जाते हैं. पहला कंस्ट्रक्शन साइट्स और सड़क से उड़ने वाली धूल, दूसरा वाहनों से निकलने वाला धुआं और तीसरा एनसीआर के पड़ोसी राज्यों में सामने आ रही पराली जलाने की घटनाएं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ सकती हैं, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ने का अनुमान है. बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. वहीं 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

यह भी पढ़ें-देश में पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के लिए दिल्ली में आज से शुरू होगा तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

यह भी पढ़ें-एमसीडी का दावा, राजधानी में डेंगू पर लगी लगाम, ब्रीडिंग 7 फीसदी से घटकर 1 फीसदी हुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details