नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में जेवर थाना क्षेत्र के नीमका गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार देर रात घटी. ग्रामीणों ने बुधवार सुबह मामले की शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मूर्ति की पुनर्स्थापना कराई जा रही है.
जेवर थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार सुबह क्षेत्र के नीमका गांव में बाबा साहेब की मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी. ग्रामीणों की शिकायत पर ज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मूर्ति की पुनर्स्थापना की जाएगी. साथ ही मामले में जांच के बाद आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
माहौल बिगड़ने की आशंका:गौतमबुद्ध नगर में नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत एक नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों (जेवर, दनकौर, रबूपुरा, बिलासपुर और जहांगीरपुर) में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जेवर के नीमका गांव में बाबा साहेब की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ कर असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.