दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Babasaheb Statue Damaged: असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस की जांच शुरू - नगर निकाय चुनाव

ग्रेटर नोएडा के नीम का गांव में बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ने का मामला सामने आया. कहा जा रहा है असामाजिक तत्वों ने क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की नीयत से ऐसा किया.

Antisocial elements damaged statue of Babasaheb
Antisocial elements damaged statue of Babasaheb

By

Published : Apr 19, 2023, 3:21 PM IST

बाबासाहेब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में जेवर थाना क्षेत्र के नीमका गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार देर रात घटी. ग्रामीणों ने बुधवार सुबह मामले की शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मूर्ति की पुनर्स्थापना कराई जा रही है.

जेवर थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार सुबह क्षेत्र के नीमका गांव में बाबा साहेब की मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी. ग्रामीणों की शिकायत पर ज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मूर्ति की पुनर्स्थापना की जाएगी. साथ ही मामले में जांच के बाद आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

माहौल बिगड़ने की आशंका:गौतमबुद्ध नगर में नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत एक नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों (जेवर, दनकौर, रबूपुरा, बिलासपुर और जहांगीरपुर) में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जेवर के नीमका गांव में बाबा साहेब की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ कर असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Pipeline Broken: दिल्ली के तिमारपुर में टूटी पानी की पाइपलाइन, तालाब में तब्दील हुई सड़क

पुलिस ने हंगामे को कराया शांत:बुधवार को जब लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त देखा, तो वहां पर हंगामा शुरू हो गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. साथ ही पुलिस ने यह आश्वासन भी दिया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के साथ जल्द मूर्ति की पुनर्स्थापना की जाएगी. इसके बाद लोग शांत हुए. फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़ें-Gautam Buddha University: एनएसएस की टीम ने लगाया मुफ्त आई चेकअप कैंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details