दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एनुअल डे फंक्शन में ट्रेड फेयर का आयोजन, प्लास्टिक बैन का दिया संदेश - राघव ग्लोबल स्कूल

दिल्ली के राघव ग्लोबल स्कूल में एनुअल डे फंक्शन फैमिली फन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

Annual Day Function Celebrated Without Use of Plastic at Raghav Global school delhi
एनुअल डे फंक्शन में प्लास्टिक बैन

By

Published : Feb 3, 2020, 5:03 PM IST

नई दिल्ली: राघव ग्लोबल स्कूल में बच्चों ने एनुअल डे- फंक्शन फैमिली फन डे कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बच्चों के साथ अध्यापक और अध्यापिकाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम को इको फ्रेंडली तरीके से बनाया गया. जिसमें बच्चों को पॉलिथीन से बचने के तरीके सोसाइटी में लागू करने के लिए जागरूक किया गया.

एनुअल डे फंक्शन में प्लास्टिक बैन

इको फ्रेंडली कार्यक्रम का आयोजन
इस दौरान स्कूल में ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों के साथ माता-पिता भी शामिल रहे. बच्चों को बिना पॉलिथीन यूज किए सामान खरीदना बेचना सिखाया गया. इस ट्रेड फेयर में काफी सारे स्टॉल लगाए गए जिसमें बच्चों ने खेल भी लगाए और बिना गुब्बारे और बिना पॉलिथीन के सजावट की गई व्हाट इस ट्रेड फेयर का माता-पिता सहित बच्चों ने खूब मजे किए.

यह ट्रेड फेयर राघव ग्लोबल स्कूल में हर साल मनाया जाता है. स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि हमेशा कुछ ना कुछ मैसेज इस ट्रेड फेयर से देने की कोशिश की जाती है. इससे बच्चे प्रैक्टिकली सोसाइटी को सरवाइव करना सीखते हैं.

स्टॉल में दिखे बच्चे
बच्चों ने यहां कई तरीकों के हैंडमेड खाने के आइटम भी लगाए और उन्हें बेचकर पैसे कमाना भी सीखा इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी रखा जिसमें बच्चों ने काफी रंग बिरंगी ड्रेस पहनकर परफॉर्म किया और बाहर से आए हुए सभी माता-पिता आकर्षण के पात्र बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details