नई दिल्ली: दिल्ली की तीनों निगमों के वर्तमान कार्यकाल में महापौर, उपमहापौर पर आखिरी बार होने वाले बदलाव को लेकर चुनाव कार्यक्रम घोषित हो गया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम में जहां चुनाव 27 अप्रैल को वहीं दक्षिण नगर निगम में 28 अप्रैल और पूर्वी निगम में 29 अप्रैल को चुनाव होगा.
तीनों निगमों में नए मेयर के चुनाव की घोषणा ये भी पढ़ें-कल दिल्ली के कई इलाकों में होगी पानी की दिक्कत
नामांकन भरने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल
तारीखों की घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक दलों में सियासत तेज हो गई है. अब नाम तय होने में सिर्फ पांच दिन बचे हुए हैं. उम्मीद है कि बीजेपी 18 अप्रैल तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी. वहीं निगमों में वर्तमान में काबिज नेता अपनी ताजपोशी में जुटे हुए हैं. वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल तय की गई है.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: अवैध हथियार बनाने वाली तीन फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 18 आरोपी गिरफ्तार
वहीं बड़ी पार्टी, जिसमें संगठन के शीर्ष पदाधिकारी शामिल हैं, वह बदलाव पर जोर दे रहे हैं. उनका कहना है कि यदि इन लोगों की ही बरकरार रखा गया तो इससे गलत संदेश जाएगा. चुनाव से पहले बगावत भी हो सकती है. जिसका सीधा लाभ आम आदमी पार्टी उठा सकती है.