दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने निगम अस्पताल में बांटी मेडिकल किट - दिल्ली पटपड़गंज

आओ मदद का हाथ बढ़ाएं अभियान के दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने निगम अस्पताल (Corporation Hospital) में मरीजों को मेडिकल किट (Medical kit) बांटी. ये कार्यक्रम कोरोना (Corona) में जरूरतमंदों की मदद के लिए कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आह्वान पर चलाया जा रहा है.

anil chaudhary distributed medical kit in delhi corporation hospital
मेडिकल किट बांटा

By

Published : Jun 3, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 6:51 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil chaudhary) ने पटपड़गंज (Patparganj) इलाके स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी चेस्ट हॉस्पिटल (Shyama Prasad Mukherjee Chest Hospital) में भर्ती मरीजों के बीच मेडिकल किट (Medical kit) और फल का वितरण किया. इस किट में दवा, मास्क (mask), सैनिटाइजर ( sanitizer) और साबुन दिया गया.

ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल वैक्सीन से नहीं, दारू से कोरोना का इलाज करना चाहते: कांग्रेस

अनिल चौधरी (Anil chaudhary) ने बताया कि कोरोना (Corona) महामारी में जरूरतमंदों की मदद के लिए कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आह्वान पर दिल्ली कांग्रेस कमेटी (Delhi Congress Committee) के तरफ से "आओ मदद का हाथ बढ़ाएं" कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

अनिल चौधरी ने निगम अस्पताल में बांटा मेडिकल किट

ये भी पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा- क्या दिल्ली में कोरोना से सिर्फ 15 कोरोना वॉरियर्स की मौत हुई ?

इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस का कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक राशन, पका हुआ खाना, फल, दवा, ऑक्सीजन के अलावा मेडिकल किट (Medical kit) पहुंचा रहा है. इस किट में इस किट में दवा, मास्क (mask), सैनिटाइजर ( sanitizer) और साबुन शामिल है.


ये भी पढ़ें-LNJP Hospital के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों को बांटा खाना

Last Updated : Jun 17, 2021, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details