नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर युवाओं के मत के अधिकार को छीनने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में 1 जनवरी 2022 तक के मतदाता चुनाव में मतदान कर सकते हैं. मतदान अप्रैल 2022 में संपन्न होने थे, लेकिन साजिश के तहत इस चुनाव को टाला गया और साजिश अभी भी जारी है.
चौधरी ने कहा कि राजेंद्र नगर उपचुनाव में 7 जून तक जिस मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया गया था उसे मतदान करने की इजाज़त थी. लेकिन आगामी नगर निगम चुनाव में समय के अभाव और पैसे के कमी का हवाला दिया गया है. अरविंद केजरीवाल अपने प्रचार के लिए भारी-भरकम रकम रखते हैं, लेकिन एमसीडी चुनाव के लिए उनके पास पैस नहीं हैं. लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए जरूरी है कि हर मतदाता अपने मत का प्रयोग करें, लेकिन यहां मतदाता को मतदान करने से रोका जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:हर्ष मल्होत्रा बोले- एमसीडी चुनावों के लिए बीजेपी पूरी तरह तैयार, परिसीमन ड्राफ्ट का कर रहे अध्ययन