लड़की को बदनाम करने की रची साजिश नई दिल्ली: दिल्ली में साइबर अपराध का एक मामला सामने आया है. लड़की के शादी से इनकार करने पर गुस्साए युवक ने लड़की और परिवार को बदनाम करने की साजिश रच दी. आरोपी युवक ने लड़की की नाबालिग बहन का इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसमें उसकी तस्वीर के साथ ही अश्लील फोटो और ऑडियो क्लिप अपडेट कर दी.
जानें क्या था मामला:शिकायतकर्ता ने बताया कि 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली और उसे अश्लील ऑडियो क्लिप सहित अश्लील सामग्री के साथ अपनी तस्वीरें मिलीं. यह रिक्वेस्ट उसके रिश्तेदारों, दोस्तों और अन्य ज्ञात व्यक्तियों को भी भेजा गया था. आरोपी ने बताया कि उसका पीड़िता की बड़ी बहन के साथ एकतरफा प्रेम संबंध था और जब उसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया, क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं.
इनकार से नाराज होकर उसके परिवार को बदनाम करके बदला लेने का फैसला किया. प्रस्ताव को ठुकराने से परेशान होकर उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट बनाया और अश्लील सामग्री और अश्लील ऑडियो क्लिप के साथ तस्वीरें अपलोड की और उसके सभी रिश्तेदारों और परिचित व्यक्तियों को प्रसारित कर दी.
ये भी पढ़ें:565 किलोग्राम अवैध पटाखे के साथ दुकानदार गिरफ्तार, दिल्ली के वेलकम इलाके का मामला
शिकायत पर पुलिस ने की जांच:शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान कथित फर्जी इंस्टाग्राम आईडी के तकनीकी विवरण प्राप्त किए गए और पूरी तरह से विश्लेषण किया गया. आगे स्थानीय खुफिया जानकारी एकत्र की गई और शिकायतकर्ता की भी जांच की गई. एकत्र किए गए सुरागों और जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध की पहचान की गई. टीम ने आरोपी फुरकान को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान फुकरान ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. आरोपी फुरकान ने खुलासा किया कि मामले में शिकायतकर्ता के घर आता जाता था. वह उनके साथ दोस्ताना हो गया और उनके सोशल मीडिया खातों तक पहुंच प्राप्त कर ली. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कि पहचान मौजपुर निवासी फुरकान के तौर पर हुई हैं. आरोपी द्वारा नाबालिग लड़की की तस्वीरों को अपलोड करने में इस्तेमाल किया गया एक ओप्पो मोबाइल फोन अश्लील सामग्री और ऑडियो के साथ उसके कब्जे से बरामद किया गया. इसके अलावा अन्य मामलों में भी उसकी संभावित संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने जुआ रैकेट का किया भंडाफोड़, 14 जुआरियो को दबोचा