नई दिल्लीःशाहदरा जिला की आनंद विहार थाना पुलिस की टीम ने इलाके में सक्रिय एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और एक छीना गया मोबाइल बरामद हुआ है. शहादरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सीमापुरी निवासी पीयूष के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि 8 जुलाई को आनंद विहार इलाके में रिक्शा चालक सोनू कुमार का बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था. इस मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए एएसआई कर्मबीर, हेड कांस्टेबल लोकेश, सोनू और कांस्टेबल रुद्र सहित क्रैक टीम स्टाफ की टीम को लगाया गया. घटनास्थल के आसपास लगे तकरीबन 55 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई, जिससे वारदात में इस्तेमाल बाइक नंबर का पता चला.
आगे की जांच की गई तो पता चला कि बाइक चांद बाग के रहने वाले शोएब के नाम से पंजीकृत है. पुलिस जब शोएब तक पहुंची तो उसने पूछताछ में बताया कि दो महीने पहले उसने अपनी बाइक को दुर्गापुरी इलाके के एक मोईन मोटर्स को बेच दिया था. पुलिस जब मोईन मोटर्स के मालिक तक पहुंची तो उसने बताया कि बाइक को उसने आगे कलंदर कॉलोनी में रहने वाले दीपक नाम के शख्स को बेच दिया है.
पुलिस तुरंत दीपक तक पहुंची तो उसने बताया कि 8 जुलाई को उसका भतीजा शुभम और पीयूष गाड़ी लेकर गया था. पुलिस की टीम ने तुरंत पीयूष को गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ में बताया कि उसने शुभम के साथ मिलकर रिक्शा चालक के साथ स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल बाइक और छीना गया मोबाइल बरामद हो गया. पुलिस ने जब शुभम की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापा मारा तो वह घर से गायब मिला. फिलहाल पुलिस शुभम की तलाश में जुटी हुई है.