दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: आनंद विहार पुलिस ने 55 सीसीटीवी कैमरों की मदद से कुख्यात स्नैचर को पकड़ा - Delhi Crime

आनंद विहार थाना पुलिस की टीम एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सीमापुरी निवासी पीयूष के तौर पर हुई है. पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में करीब 55 सीसीटीवी फुटेज से होकर गुजरना पड़ा. वहीं शादरा जिले की कृष्णा नगर थाना पुलिस ने एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 1:14 PM IST

नई दिल्लीःशाहदरा जिला की आनंद विहार थाना पुलिस की टीम ने इलाके में सक्रिय एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और एक छीना गया मोबाइल बरामद हुआ है. शहादरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सीमापुरी निवासी पीयूष के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि 8 जुलाई को आनंद विहार इलाके में रिक्शा चालक सोनू कुमार का बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था. इस मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए एएसआई कर्मबीर, हेड कांस्टेबल लोकेश, सोनू और कांस्टेबल रुद्र सहित क्रैक टीम स्टाफ की टीम को लगाया गया. घटनास्थल के आसपास लगे तकरीबन 55 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई, जिससे वारदात में इस्तेमाल बाइक नंबर का पता चला.

आगे की जांच की गई तो पता चला कि बाइक चांद बाग के रहने वाले शोएब के नाम से पंजीकृत है. पुलिस जब शोएब तक पहुंची तो उसने पूछताछ में बताया कि दो महीने पहले उसने अपनी बाइक को दुर्गापुरी इलाके के एक मोईन मोटर्स को बेच दिया था. पुलिस जब मोईन मोटर्स के मालिक तक पहुंची तो उसने बताया कि बाइक को उसने आगे कलंदर कॉलोनी में रहने वाले दीपक नाम के शख्स को बेच दिया है.

पुलिस तुरंत दीपक तक पहुंची तो उसने बताया कि 8 जुलाई को उसका भतीजा शुभम और पीयूष गाड़ी लेकर गया था. पुलिस की टीम ने तुरंत पीयूष को गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ में बताया कि उसने शुभम के साथ मिलकर रिक्शा चालक के साथ स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल बाइक और छीना गया मोबाइल बरामद हो गया. पुलिस ने जब शुभम की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापा मारा तो वह घर से गायब मिला. फिलहाल पुलिस शुभम की तलाश में जुटी हुई है.

कुख्यात ऑटोलिफ्टर गिरफ्तारः वहीं, शाहदरा जिले की कृष्णा नगर थाना पुलिस की टीम ने इलाके में सक्रिय एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की एक स्कूटी बरामद हुई है. शाहदरा जिला के डीपीपी रोहित मीना ने शनिवार को बताया कि 2 अगस्त को कांति नगर में रहने वाले मोहम्मद फुरकान की स्कूटी चोरी हो गई थी. इस मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए हेड कांस्टेबल ( एचसी ) सुमित, एचसी सुजीत, एचसी सतप्रकाश, कांस्टेबल जितेंद्र और पुनीत की एक टीम गठित की गई. टीम ने घटना के सभी संभावित प्रवेश और निकास मार्गों का विश्लेषण किया. आसपास के इलाकों के 80 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का खंगाला और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने मौजपुर निवासी 30 वर्षीय सलमान को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः

Delhi Crime: महिपालपुर में शख्स को सबक सिखाने गए थे जीजा और उसका भाई, साले ने चाकू गोदकर कर दी हत्या

Noida: सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details