दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अमेजॉन कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय और रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर निकला मोबाइल स्नैचर

दिल्ली पुलिस ने अमेजॉन कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय और रैपिडो बाइक टैक्सी के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने मिलकर एक महिला से मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

By

Published : Mar 27, 2023, 10:22 PM IST

मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने अमेजॉन कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय और रैपिडो बाइक टैक्सी के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों गैंग बनाकर मोबाइल स्नैचिंग वारदात को अंजाम दे रहे थे. एक महिला के साथ हुई मोबाइल स्नैचिंग की वारदात की जांच कर रही पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम में इन दोनों तक पहुंच गई और इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि शनिवार दोपहर माही नाम की एक महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह ईडीएम मॉल के पास से जा रही थी. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और पाया गया कि अपराध करने के लिए एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था. बाइक के रेजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी आमिर को उसके शाहदरा स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 730 रुपये कैश बरामद हुआ.

पूछताछ के दौरान आरोपी आमिर ने बताया कि उसने अपने सहयोगी भूपेंद्र के साथ मिलकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने सीलमपुर इलाके स्थित उसके घर से भूपेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी भूपेंद्र के कब्जे से 620 रुपये नकद भी बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने छीने गए मोबाइल फोन को 2500 रुपये की कीमत पर एक युवक को बेच दिया है.

इसे भी पढ़ें:MBBS में दाखिला कराने के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का दिया था झांसा

आरोपी आमिर अमेजॉन कंपनी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता है. वहीं भूपेंद्र रैपिडोमें बाइक टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करता है. आरोपी आमिर के खिलाफ पहले से भी अपराधिक मामले दर्ज है, जबकि भूपेंद्र का कोई अपराध के रिकॉर्ड नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Drug Racket: 2 इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 40 करोड़ रुपए की हेरोइन और अफीम बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details