नई दिल्ली: नांगलोई थाने में आरडब्ल्यूए और एमडब्ल्यूए के साथ अमन कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक का नेतृत्व नांगलोई थाना एसएचओ वीएनझा ने किया. बैठक में सभी सोसाइटी के निवासी भी शामिल हुए.
नांगलोई में आयोजित हुई अमन कमेटी की बैठक इस मौके पर एसएचओ और वेल्फेयर एसोसिएशन के मेंबर्स ने आपस में बातचीत की और सभी ने शांतिपूर्वक और सौहार्दता के साथ होली मनाने के विचार का समर्थन किया.
हिंसात्मक गतिविधियों को रोकना है उद्देश्य
बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली के कई इलाको में दंगा भड़कने की अफवाह आग की तरह फैल गई थी. इसे देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि होली पर भी इस तरह के आसार उत्पन्न हो सकते हैं, इसलिए इस मीटिंग का उद्देश्य ऐसी गतिविधियों को रोकना है.
अमन कमेटी की बैठक
दिल्ली पुलिस द्वारा कई इलाकों में मिली-जुली आबादी और संवेदनशील इलाको में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है, ताकि फिर से दंगे या हिंसा जैसी कोई भी स्थिति उत्पन्न न हो सके.