दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Alvida Jumma: अलविदा की नमाज में मांगी गई मुल्क की एकता, तरक्की और सलामती की दुआ

इस्लाम में सबसे पाक महीना रमजान का माना जाता है. रमजान में हर मुसलमान रोजा रख कर अल्लाह की इबादत करता है. इसी कड़ी में अलविदा की नमाज में मुल्क की एकता, तरक्की और सलामती की दुआ मांगी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 21, 2023, 5:04 PM IST

अलविदा की नमाज में मांगी गई मुल्क की एकता

नई दिल्ली: माह-ए-रमजान के अंतिम जुमा यानी अलविदा की नमाज देश भर में शुक्रवार को पढ़ी गई. इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग मस्जिदों में भी अलविदा की नमाज अदा की गई. नमाज अदा करने के बाद देश में अमन, शांति, सौहार्द और मुल्क की तरक्की की दुआएं मांगी गई. इस दौरान मस्जिदों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए राजधानी दिल्ली के कई संवेदनशील इलाकों में दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. साथ ही अमन कमेटी और हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के सदस्य भी शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाई.

शुक्रवार को रोजेदार 29वां रोजा पूरा करके ईद का चांद देखेंगे. अगर चांद नजर आ गया तो शनिवार को ईद मनाई जाएगी. अगर चांद नहीं दिखा तो शनिवार को 30वां रोजा मुकम्मल कर रविवार को ईद मनेगी.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम:दिल्ली के जामा मस्जिद सहित राजधानी के तमाम मस्जिदों में नमाजियों को धूप से बचाने के लिए खास ट्रैग इंतजाम किया गया था. इसके साथ ही मस्जिदों के गेटों पर दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई. मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने जाने वाले लोगों को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद अंदर जाने दिया जा रहा था.

ये भी पढ़ें:Delhi Mayor Election: पीठासीन अधिकारी के लिए दिल्ली सरकार ने मुकेश गोयल का नाम LG को भेजा

अमन-शांति की दुआ: गौरतलब है कि इस्लाम में सबसे पाक महीना रमजान का होता है. रमजान में हर मुसलमान रोजा रख कर अल्लाह की इबादत करता है. रमजान के आखिरी दिन ईद मनाई जाती है. ईद से एक दिन पहले जुम्मे की नमाज अदा की जाती है, जिसे अलविदा जुम्मा भी कहा जाता है. अलविदा जुम्मे के दिन अल्लाह की इबादत करने और नमाज पढ़ने से कई गुना अधिक सबब मिलता है. रमजान के आखिरी जुम्मे के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं और अमन-शांति की दुआ भी मांगते हैं.

ये भी पढ़ें:Alvida Jumma: जुमा अलविदा पर गुलजार हुआ जामा मस्जिद और मीना बाजार, दिल्ली पुलिस मुस्तैद

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details