नई दिल्ली: माह-ए-रमजान के अंतिम जुमा यानी अलविदा की नमाज देश भर में शुक्रवार को पढ़ी गई. इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग मस्जिदों में भी अलविदा की नमाज अदा की गई. नमाज अदा करने के बाद देश में अमन, शांति, सौहार्द और मुल्क की तरक्की की दुआएं मांगी गई. इस दौरान मस्जिदों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए राजधानी दिल्ली के कई संवेदनशील इलाकों में दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. साथ ही अमन कमेटी और हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के सदस्य भी शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाई.
शुक्रवार को रोजेदार 29वां रोजा पूरा करके ईद का चांद देखेंगे. अगर चांद नजर आ गया तो शनिवार को ईद मनाई जाएगी. अगर चांद नहीं दिखा तो शनिवार को 30वां रोजा मुकम्मल कर रविवार को ईद मनेगी.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम:दिल्ली के जामा मस्जिद सहित राजधानी के तमाम मस्जिदों में नमाजियों को धूप से बचाने के लिए खास ट्रैग इंतजाम किया गया था. इसके साथ ही मस्जिदों के गेटों पर दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई. मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने जाने वाले लोगों को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद अंदर जाने दिया जा रहा था.