दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बकाएदारों पर ग्रेनो प्राधिकरण अब कसेगा शिंकजा, आवंटन रद्द कर उन्ही भूखंडों की नई स्कीमें करेगा लांच - prepared for strict action against defaulters

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) का बकाया भुगतान न देने वाले बकाएदारों के आवंटन अब शीघ्र रद्द किए जाएंगे. सीईओ रितु माहेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari) ने गुरुवार को विभागवार बकाएदारों की समीक्षा की. उन्होंने बकाया भुगतान न देने वाले आवंटियों के आवंटन रद्द किए जाने के आदेश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 10, 2022, 10:52 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) का बकाया भुगतान न देने वाले बकाएदारों के आवंटन अब शीघ्र रद्द किए जाएंगे. सीईओ रितु माहेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari) ने गुरुवार को विभागवार बकाएदारों की समीक्षा की. सीईओ ने आवंटन रद्द होने वाले भूखंडों पर कब्जा लेकर स्कीमें लाने और नए सिरे से आवंटन करने के निर्देश दिए. नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों से आवंटित संपत्ति की बकाया धनराशि पर ब्याज से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद प्राधिकरण ने बकाएदारों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. बकाया भुगतान न देने वाले आवंटियों के आवंटन रद्द किए जाएंगे.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेनो प्राधिकरण दफ्तर में संपत्ति से जुड़े सभी विभागों की समीक्षा की. सीईओ ने बिल्डर विभाग को निर्देश दिए कि किस्तें डिफॉल्ट होने के बाद जिन बिल्डरों को नोटिसें भेजी जा चुकी हैं, उनके आवंटन शीघ्र रद्द कर दिए जाएं. आवंटन रद्द होने से प्राप्त भूखंड स्कीम लाकर आवंटित किए जाएंगे. बिल्डरों पर प्राधिकरण का करीब 14 हजार करोड़ रुपये बकाया है. इसी तरह औद्योगिक भूखंड आवंटियों पर करीब 500 करोड़ रुपये बकाया है.

कॉमर्शियल भूखंडों के आवंटियों पर 4000 करोड़ रुपये और आईटी के आवंटियों पर 1000 करोड़ रुपये बकाया है. करीब 2100 करोड़ रुपये संस्थागत के आवंटियों पर बकाया है. प्राधिकरण की तरफ से अधिकांश बकाएदारों को नोटिस जारी की जा चुकी हैं. ऐसे में एक सप्ताह में भुगतान न देने पर इनके आवंटन निरस्त किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः वायु प्रदूषण फैलाने पर दो बिल्डरों पर 5.50 लाख रुपये का जुर्माना, प्राधिकरण ने की कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रित माहेश्वरी ने सभी विभागों से इस माह के अंत तक भूखंडों की स्कीमें लाने के निर्देश दिए हैं. समीक्षा के दौरान नई स्कीमों के नियम-शर्तों पर भी चर्चा हुई. इनके ब्रोशर को भी अंतिम रूप दिया गया. आने वाले दिनों में औद्योगिक, संस्थागत, वाणिज्यिक व ग्रुप हाउसिंग के भूखंडों की स्कीम लांच की जाएंगी. सीईओ ने इस बाबत सभी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारियों और विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं. बैठक में एसीईओ अदिति सिंह, एसीईओ दीप चंद्र, एसीईओ प्रेरणा शर्मा, एसीईओ अमनदीप डुली व एसीईओ आनंद वर्धन समेत सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details