दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM केजरीवाल का घेराव करेंगे BJP पार्षद, निगम को फंड ना मिलने से नाराज - पूर्वी दिल्ली नगर निगम में आर्थिक संकट

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन निर्मल जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने निगम को पंगु करने का काम किया है. दिल्ली सरकार सिर्फ नारों और विज्ञापन के माध्यम से दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है.

All BJP councilors will protest against CM Kejriwal
निगम को फंड ना मिलने से नाराज

By

Published : Nov 27, 2019, 7:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार से बकाया राशि की मांग को लेकर दिल्ली के तीनों निगमों के BJP पार्षद मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को प्रदर्शन करेंगे. सभी निगम पार्षद सिविक सेंटर से मार्च कर मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर प्रदर्शन करेंगे.

निगम को फंड ना मिलने से नाराज
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन निर्मल जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने निगम को पंगु करने का काम किया है. दिल्ली सरकार सिर्फ नारों और विज्ञापन के माध्यम से दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम घोर आर्थिक संकट में है. आर्थिक संकट की एकमात्र वजह दिल्ली सरकार है.

'निगम ने नहीं दिया फंड'

निर्मल जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने चौथे वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार पूर्वी दिल्ली नगर निगम को अभी तक फंड नहीं दिया गया है. इसके अलावा पांचवें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार भी पूरा फंड नहीं दिया गया है. कुल मिलाकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम का दिल्ली सरकार पर 4 हज़ार करोड़ बकाया है. अगर ये राशि पूर्वी दिल्ली नगर निगम को मिल जाए तो यहां विकास कार्यों की झड़ी लग जाए.

इसी मांग को लेकर निगम पार्षद प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल से गुहार लगाने जाएंगे कि उन्हें उनके हिस्से की राशि की मांग करेंगे. जैन ने कहा कि केजरीवाल ने निगम को पंगु और आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details