दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा का घोषणा पत्र महज धोखा पत्र, BJP और केजरीवाल दलित व गरीब विरोधी: कांग्रेस

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने दिल्ली कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगते हुए भाजपा के घोषणा पत्र को धोखा पत्र और अरविंद केजरीवाल को दलित विरोधी बताया है.

a
a

By

Published : Nov 18, 2022, 9:23 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं एमसीडी चुनाव मे कांग्रेस की स्टार प्रचारक काग्रेस नेता अलका लांबा ने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है. उन्होंने दिल्ली कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के घोषणा पत्र को धोखा पत्र बताया है. साथ ही केजरीवाल को दलित विरोधी बताया है.

अलका लांबा ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र सिर्फ धोखा पत्र है. भाजपा के वचन पत्र को दिखाते हुए अलका लांबा ने कहा कि चुनाव पूरे देश का नहीं है. चुनाव दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation Election) का है. लेकिन भाजपा के धोखा पत्र पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर है. अगर सिर्फ पिछले दस सालों की बात करें तो तीन नगर निगम में प्रति एक में हर साल एक नया मेयर आया, कुल मिलाकर तीस मेयर आये.

भाजपा चुनाव प्रचार में अपने मेयर रहे नेताओं के चेहरे पर वोट नहीं मांग पाई है, क्योंकि उन्हें लगता है कि मेयर के चेहरे पर मांगेगी तो लोग उल्टा उन्हें दौड़ा लेंगे. पिछले पंद्रह सालों की भाजपा सरकार निकम्मी, नकारा, बेइमान सरकार निकली. जो फ्लैट वचन पत्र पर दिखाए गए हैं, वो DDA के नहीं बल्कि कांग्रेस ने 2008 में बनाए थे. दस हजार फ्लैट्स तीन लाख झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के लिए केंद्र की कांग्रेस सरकार ने बनाए और वचन पत्र पर प्रधानमंत्री का चेहरा छाप कर वोट मांग रहे हैं. 2013 में इन फ्लैटों की चाभी देनी थी पर प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने दिल्ली नगर निगम चुनावों के ठीक दो दिन पहले चाभी दी.

कांग्रेस नेता अलका लांबा

ये भी पढ़ें:जानें केजरीवाल सरकार में पर्दे के पीछे रहने वाले कौन है जैस्मीन शाह, जिसे LG ने हटाने की सिफारिश की

दिल्ली की लगभग 90 सीटें ऐसी हैं, जो झुग्गी एवं श्रमिकों की है और हम उन्हें भाजपा के धोखे में नहीं आने देंगे. हम आपको बताना चाहते हैं कि सिर्फ दस हजार फ्लैट ही नहीं. शीला दीक्षित ने राजीव रत्न योजना के तहत 45000 के करीब फ्लैट गरीबों के लिए बनाए. सौ रूपए की पर्ची भर कर इन सभी ने अपने घर का सपना शीला दीक्षित के साथ देखा था और दो लाख पिचत्तर हजार लोगों ने ये आवेदन किया था. जब ये सभी फ्लैट बन कर तैयार हैं तो क्यूं नहीं बांटे जा रहे?

अलका लांबा ने कहा की भाजपा के धोका पत्र पर पक्के घर के लिए एक फॉर्म भी छापा है. आप उस पर हरगिज दस्तखत ना करे. उस फॉर्म के जरिए भाजपा आपका वर्तमान आशियाना भी छीन लेगी और आपको दिल्ली मे बेसहारा कर देगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details