दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Akhilesh Yadav Targeted BJP: नोएडा पहुंचे अखिलेश यादव ने योगी पर साधा निशाना, कही ये बात - निजी कार्यक्रम में पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

ग्रेटर नोएडा के एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, भाजपा केवल विपक्ष को निशाना बना रही है. इस दौरान उन्होंने फेक एनकाउंटर की खबरों पर भी बात की.

delhi ncr latest news
delhi ncr latest news

By

Published : Mar 24, 2023, 2:24 PM IST

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गलत तरीके से जानबूझकर विपक्ष के सदस्यों की सदस्यता छीन रही है.

उन्होंने कहा कि, भाजपा की सरकार कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ वही कर रही है जो उन्होंने सपा के साथ किया था. उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और अन्य कई मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा द्वारा यह काम किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने संविधान की हत्या करने की शुरुआत कर दी है.

यह भी पढ़ें-ED ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा ने जमकर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, अगर भाजपा नेताओं पर इस तरह से कार्रवाई होने लगे तो इनके कई नेताओं की सदस्यता खत्म हो जाएगी. फिर भी उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. भाजपा द्वारा केवल विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है और लगातार समाजवादी पार्टी के लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने फेक एनकाउंटर के विषय पर कहा कि, उत्तर प्रदेश में लगातार एनकाउंटर की खबरें सामने आ रही हैं. अगर इसकी जांच की जाएगी तो कई बड़े अधिकारी जेल चले जाएंगे. ग्रेटर नोएडा में भी कई फर्जी एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में है.

यह भी पढ़ें-Kapil Mishra on Tahir Hussain: दिल्ली दंगा मामले में आप पर निशाना, कपिल मिश्रा ने कहा- हमारी बात सही थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details