नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल ने शाहदरा जिला में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया. इसमें 400 से ज्यादा स्कूटी और बाइक सवार महिलाओं ने भाग लिया.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रैली करीब 3.5 किलोमीटर तक चली.
कृष्णा नगर के विकास मंच से शुरू हुई ये रैली जगतपुरी, कड़कड़डूमा कोर्ट होते हुए विवेक विहार में संपन्न हुई. इस रैली के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया.
वहीं इस मौके पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर ने कहा-
आज महिलाएं किसी से कम नहीं हैं. भारत निर्माण में वो कदम से कदम मिलाकर योगदान दे रही हैं.