दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय अजगर संगठन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, दिए कई सुझाव - delhi election dates

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में अखिल भारतीय अजगर संगठन ने प्रेस वार्ता को आयोजित किया. इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि देश के विकास के लिए संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ सुझाव पत्र लिखकर भेजे हैं.

akhil bhartiya ajgar sangthan written letter to PM modi and give their suggestions
अखिल भारतीय अजगर संगठन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Jan 12, 2020, 10:25 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में अखिल भारतीय अजगर संगठन ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि देश के उत्थान के लिए संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ सुझाव दिए हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने सुझावों को प्रस्तुत किया.

अखिल भारतीय अजगर संगठन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

क्या-क्या सुझाव दिए अजगर संगठन ने-

  • गांव का हो विकास

अपने सुझाव में अजगर संगठन ने कहा कि सबसे पहले गांव को विकसित करना चाहिए क्योंकि गांव में देश के 80 प्रतिशत लोग रहते हैं. गांव के लोग शहरों में पलायन कर रहे हैं जिससे शहरों में जनता का बोझ बढ़ता जा रहा है. गांव में बेहतर अस्पताल, कॉलेज, सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे गांव के लोग गांव में रहे.

  • गांव में लगे उद्योग-धंधे

इसके अलावा व्यवसाय और इंडस्ट्री भी हर एक गांव में होना चाहिए. एक संसदीय सीट में एक इंडस्ट्रियल एरिया और उद्योग-धंधे लगाने चाहिए इससे शहरों में जनता का दबाव कम होगा और गांव में स्थिति सुधरेगी. एक संसदीय क्षेत्र में एक बेहतर स्टेडियम होना चाहिए जिससे गांव के युवा खेल सकें और अच्छे खिलाड़ी बन सकें.

  • जनसंख्या नियंत्रण

देश में जनसंख्या नियंत्रण करना चाहिए. बढ़ती आबादी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. दो से ज्यादा बच्चा पैदा करने वाले सरकारी सुविधाओं पर रोक लगानी चाहिए.

  • मनरेगा,पेंशन हो बंद

देश में मनरेगा,पेंशन और मिड डे मील समाप्त होना चाहिए इससे देश को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है और बच्चे के खाने में चूहे कॉकरोच इत्यादि मिलते आ रहे हैं. इससे बच्चे बीमार पड़ते हैं. मनरेगा में लोगों को काम नहीं मिलता है सब कागज में पूरा होता है और सरकार को बहुत बड़ा नुकसान होता है. इसलिए इस धन को अगर गांव के विकास में लगाया जाए तो गांव में विकास होगा. इन सब कार्यों से देश का नक्शा बदल जाएगा.

  • सरकारी काम के लिए हो जमीन का अधिकरण

देश में अगर जमीन का अधिग्रहण करना है तो सिर्फ सरकारी काम के लिए होना चाहिए जिससे जनता को काफी फायदा हो.

  • नदी हो स्वच्छ

दिल्ली की जमुना नदी साफ होनी चाहिए. जमुना के दोनों तरफ बढ़ती सीवर लाइनों से जो गंदा पानी आता है उसे जमुना में आने से रोकना होगा जिससे की जमुना साफ-सुथरी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details