दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडाः जन्मदिन पर हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, पांच आरोपी गिरफ्तार - Fight between two parties in Noida

नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट का मामला (Fight between two parties in Noida) प्रकाश में आया है. बाद में एक पक्ष ने घर में घुसकर दूसरे पक्ष के लोगों के साथ लाठी डंडों से मारपीट की.

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/19-November-2022/delgbn01marpitvisdl10016_19112022212328_1911f_1668873208_1078.jpeg
http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/19-November-2022/delgbn01marpitvisdl10016_19112022212328_1911f_1668873208_1078.jpeg

By

Published : Nov 19, 2022, 10:47 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःनोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में मामूली बात पर विवाद में दो पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट हो गई. (Fight between two parties in Noida). बाद में एक पक्ष ने घर में घुसकर दूसरे पक्ष के लोगों के साथ लाठी डंडों से मारपीट की. आरोप है कि आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अन्‍य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

क्‍या है पूरा मामला? जारचा कोतवाली प्रभारी ज्ञान सिंह के अनुसार आनंदपुर गांव निवासी ब्रह्मपाल के घर पर बच्‍चे का जन्‍मदिन था. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव के बॉबी और ललित भी पहुंचे थे. यहां पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मौके पर उपस्थित लोगों ने बीच-बचाव किया और दोनों पक्ष अपने घर लौट गए.

पुलिस के अनुसार बॉबी कुछ देर बाद आधा दर्जन लोगों के साथ लाठी डंडों से लैस होकर ललित के घर पहुंचा. घर में घुसकर बॉबी तथा अन्‍य लोगों के साथ मारपीट की गई. हालांकि कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने फायरिंग की बात भी बताई है. हालांकि अभी तक जांच में फायरिंग की बात सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ेंः नोएडा में लुटेरे भाइयों की पुलिस से मुठभेड़, एक को लगी गोली दूसरा फरार

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने बॉबी पक्ष के बॉबी, संजय, भिकारी, मोनू, अशोक तथा एक अन्‍य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी संजय को भी गिरफ्तार कर लिया है. अन्‍य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है. अन्‍य आरोपियों को भी जल्‍द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details