नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है और अलग-अलग तरह के मामले भी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद में एक युवक बसपा से टिकट न मिलने की वजह से नाराज होकर खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर एक अपार्टमेंट में पहुंच गया. युवक को सूचना मिली थी कि वहां पर पार्टी पदाधिकारी मौजूद हैं. इसके बाद युवक ने खूब हंगामा किया, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. बाद में पुलिस को बुलाया गया. युवक ने इस दौरान कई संगीन आरोप लगाए.
काफी देर तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा:दरअसलमामला गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस के पास के इलाके का है. यहां पर आदर्श नाम के युवक ने तनुश्री सोसाइटी में गुरुवार रात बसपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी के ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा किया. उसने दावा किया कि वह खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आया है और अगर उसे पार्टी से टिकट नहीं दिया गया तो वह खुद को आग लगा लेगा. आदर्श ने कहा कि वह पार्षद पद के लिए बसपा से टिकट मांग रहा है. नेताओं ने उससे कई काम करवाए, लेकिन वादा करने के बावजूद टिकट नहीं दिया.