नई दिल्ली /ग्रेटर नोएडा:दादरी में कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं होने से इलाका डम्पिंग ग्राउंड बन चुका है. डंपिंग ग्राउंड बनने से आसपास के लगभग दस हजार लोग प्रभावित हैं. डंपिंग ग्राउंड से परेशान यहां के निवासी कुछ लोग अनिश्चितकालीन धरना देकर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि जब तक डंपिंग ग्राउंड को यहां से नहीं हटाया जाएगा और कूड़ा निस्तारण के लिए उचित व्यवस्था नहीं की जाएगी उनका यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.
दरअसल, दादरी नवीन सब्जी मंडी के पास पूरी दादरी कूड़े को लेकर डम्पिंग ग्राउंड बना है. धरने में शामिल रीना राघव ने बताया कि इस डंपिंग ग्राउंड को लेकर लगभग दस साल हो चुके हैं. यहां के लोग इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन नगर पालिका द्वारा कूड़ा निस्तारण के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की जा रही है. चुनाव के समय यहां पर तमाम तरह के वादे किए जाते हैं और चुनाव खत्म हो जाने के बाद सभी वादे धरे के धरे रह जाते हैं. डंपिंग ग्राउंड बनने से आसपास की कॉलोनी में यहां पर बीमारी का खतरा बढ़ने लगा है. अक्सर यहां से आने वाली बदबू और समय-समय पर आग लगने से निकलने वाले धुएं से आसपास के लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. जिसके चलते काफी लोग यहां से पलायन कर चुके हैं, लेकिन अभी भी इस डंपिंग ग्राउंड से आसपास के लगभग 10000 लोग प्रभावित हैं.
रीना ने बताया कि इस डंपिंग ग्राउंड को यहां से हटाने के लिए उन्होंने दादरी के जन प्रतिनिधियों से भी कई बार शिकायत की है, लेकिन आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला. डंपिंग ग्राउंड को हटाने के लिए दादरी के विधायक तेजपाल नागर और नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए उन्होंने यहां पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है उनका कहना है कि जब तक डंपिंग ग्राउंड को यहां से नहीं हटाया जाएगा उनका यह धारणा लगातार जारी रहेगा.